देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रतिभाग किया और इस दौरान उन्होंने वहां पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, शहीद आंदोलनकारियों के परिजनों एवं राज्य प्राप्ति आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है और उन्ही के नेतृत्व में राज्य त्वरित गति से विकास की गति पकड़ रहा है और हर क्षेत्र में विकास कार्यों को बढावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि त्रिपल आर रेल, रोड एवं रोपवे के क्षेत्र में राज्य सरकार व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्वतमाला योजना के अंतर्गत अनेकों कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भी राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भी याद करने की जरूरत है और उन्होंने वीर सैनिकों को याद किया और कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही साथ वीरभूमि भी है। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों ने अपनी वीरता व साहस से राज्य का नाम रोशन किया है और विकसि उत्तराखंड विकसित भारत निर्माण के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि भारत को पुन: विश्वगुरू बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है और मिलेट को राज्य में बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है और नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 37० को हटाना, तीन तलाक को लागू करना, अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना, अंग्रेजों के समय के कानूनों को रदद करना यह सब कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी नीतियों को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सतत विकास की रैकिंग में उत्तराखंड को पहला स्थान मिला है और जीपीई में भी उत्तराखंड भारत का पहला राज्य बन गया है और महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए तीस प्रतिशत सरकारी नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया है और हर साल गरीबों को तीन सिलेंडर नि:शुल्क दिये जा रहे है। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना, लैड जैहाद पर सख्त कानून, नकल विरोधी कानून को लागू किया गया और सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया गया और अपणि सरकार पोर्टल, सेवा का अधिकार, कार्य संस्कृति में गुणात्मक सुधार लाने के लिए कार्य किये गये है और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के लिए 1०64 पर शिकायत की जा सकती है और इसके अंतर्गत अब तक एक सौ से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं का समाज के उत्थान में अहम योगदान रहा है और उनके लिए स्वरोजगार योजना को लागू किया गया है जिसमें लखपति दीदी योजना आदि के माध्यम से स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है और अब तक पन्द्रह हजार से अधिक युवक एवं युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर सरकारी नौकरियां दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सैनिक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए नीतिगत रोडमैप तैयार किये जा रहे है और ग्लोबल इन्वस्टर समिट के माध्यम से लाखों करोड़ रूपये के एमओयू पूर्व में साईन हुए और अब उन पर धरातल पर कार्य दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकांश पेंशन में वृद्धि की गई है और पहले पति को पेंशन मिलती थी लेकिन अब पत्नी पत्नी को भी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 6० लाख से अधिक राज्यवासियों के आयुष्मान कार्ड बन गये है और प्रदेश वासी इस योजना का व्यापक स्तर पर लाभ ले रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि जैविक खेती को बढावा दिया जा रहा है तथा मिलेट उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास करना ही उनका प्रमुख ध्यैय है और इसके लिए वह त्वरित गति से कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को आॅिप्टकल फाइबर से जोडने का कार्य किया जा रहा है और पदक विजेताओं को सीधी भर्ती से नौकरी, खेल विश्वविद्यालय को मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिल गई है और उत्तराखंड में नई फिल्म नीति को स्वीकृति प्रदान की गई है और नई पर्यटन नीति को बढ़ावा दिया गया है और उत्तराखंड पर्यटन उद्यमी योजना को लागू किया गया है और सौर ऊर्जा को प्रदेश में बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकल्प रहित संकल्प उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दिव्यांग कर्मचारियों को ऋण की सुविधा प्रदान की जायेगी और युवाओं को स्वरोजगार से जोडने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के समग्र कल्याण के लिए नीति बनाई जायेगी और दो सौ करोड़ से मुख्यमंत्री मत्स्य योजना को लागू किया जायेगा और आदि अनेक योजनाओं के माध्यम से कार्य किये जायेंगें।
उन्होंने कहा कि उद्योग बागवानी कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले काश्तकारों, उद्यमियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: एक लाख, 75 हजार एवं पचास हजार की धनराशि प्रदान की जायेगी और विभिन्न पेंशन को चार हजार से बढाकर छह हजार करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को आधुनिक पशु चिकित्सा सेवायें प्रदान करने के उददेश्य से 75 करोड़ की लागत से सभी जनपदों में एक एक मॉडल पशु चिकित्सालय स्थापित किये जायेंगें और जिससे ग्यारह लाख पशुपालक परिवारों को पशुधन की सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी की घोषणा मुख्यमंत्री ने की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा केदार के दर से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि दस वर्षों में उत्तराखंड को बेहतर राज्य बनाने का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रताप सिंह तोमर, विजेन्द्र डोभाल, एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा, उत्तरकाशी के एसएसपी अर्पण यदुवंशी आदि को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पांचवीं एशियाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता ताशकंद उजबेकिस्तान में गत वर्ष संपन्न हुई और इसमें उदीयमान खिलाडियों महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर के प्रियांशु को स्वर्ण पदक एवं राहुल को रजत पदक जीतने पर सम्मानित किया गया और उनके कोच लोकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईटीबीपी के पाईप बैड व महिला पुलिस की पाइप बैंड ने सुंदर धुनों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, धर्मपत्नी गीता धामी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, राज्य सभा सांसद महेन्द्र भटट, विधायक खजानदास, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, मुख्य सचिव राधा रतूडी, डीजीपी अभिनव कुमार, जिलाधिकारी सोनिका सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।