माध्यमिक अतिथि शिक्षकों एवं पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक

0
31

देहरादून(संवाददाता)। वेतन वृद्धि एवं सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर माध्यमिक अतिथि शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आंदोलन के चेलते हुए राजधानी में रैली निकालकर सचिवालय कूच किया लेकिन पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक एवं धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये और राज्य सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे। इस अवसर पर अतिथि शिक्षकों ने कहा कि जल्द ही मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा और इसके लिए व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार की जायेगी। वहीं रैली के कारण सड़कों पर जाम लग गया और पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पडी।
यहां माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट के नेतृत्व में अतिथि शिक्षक परेड ग्राउंड के पास इकटठा हुए और अपनी मांगों के समाधान के लिए राज्य सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सचिवालय कूच किया। इस बीच पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक एवं धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये और राज्य सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे। इस अवसर पर अतिथि शिक्षकों ने कहा कि लगातार उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा।
उनका कहना है कि सरकार और शासन ने अतिथि शिक्षकों की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते शासन स्तर पर लंबित अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कर लिया होता तो अतिथि शिक्षक यहां धरने पर नहीं बैठते।
इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने कहा है कि राज्य सरकार व विभाग अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित कर दे और वेतन वृद्धि के पूर्व में जो आश्वासन दिया गया था उसको पूरा कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि नहीं तो अतिथि शिक्षक आंदोलन पर डटे रहेंगे। उनका कहना है कि अब जल्द ही आंदोलन को और तेज किया जायेगा। इस अवसर पर अतिथि शिक्षकों ने कहा कि नौ साल से जो गेस्ट टीचर्स कार्य कर रहे हैं और दूसरी ओर एक हजार पदों पर नए गेस्ट टीचरों की भर्ती की जा रही है और यह युवाओं के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि उनके भविष्य को बर्बाद करने वाला है और उनका भविष्य सुरक्षित किया जाये।
अतिथि शिक्षकों ने कहा कि इस बार वार्षिक विभागीय स्थानांतरण से लगभग दो हजार अतिथि शिक्षक प्रभावित हो गये है जिससे उनके सम्मुख रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से लगातार मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से सुरक्षित भविष्य की मांग की जा रही है किन्तु आश्वासन के अलावा अभी तक उनके सुरक्षित भविष्य के लिए कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है जबकि शिक्षा मंत्री द्वारा वेतन वृद्धि के दो बार निर्देश दिये जा चुके है किन्तु शासन में उक्त प्रस्तावों को लंबित किया जा रहा है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर सचिवालय कूच करने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक भटट, उपाध्यक्ष विक्की रावत, परवीन भट्ट, अंजनी, महेश मासीवाल, अजय, जितेंद्र गौड़, राकेश लाल, मनीष, विजय पोखरियाल, ललित डंगवाल, आशीष जोशी, जितेन्द्र गौड, राजेश धामी, मनोज पांडे, संजय नौटियाल, पुनीत पंत, अजय भारद्वाज, राकेश लाल आदि माध्यमिक अतिथि शिक्षक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY