अंढूडी उत्सव मे सीएम को आने का न्यौता

0
31

देहरादून(संवाददाता)। दयारा पर्यटन उत्सव समिति ने मुख्यमंत्री को बटर फेस्टिवल मे पधारने का न्यौता दिया और कहा कि ग्रामीण प्रत्येक वर्ष सक्रांति के पर्व पर दूध, म_ा और मक्खन की होली खेलते हैं। मुख्यमंत्री ने समिति से इस फेस्टिवल को लेकर मंथन किया।दयारा पर्यटन उत्सव समिति के शिष्टमंडल ने गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान के नेतृत्व में भेंट कर दयारा बुग्याल में आगामी 16 अगस्त को होने वाले बटर फेस्टिवल (अंढूडी उत्सव) में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने उत्सव की पौराणिकता और धार्मिकता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी भी साझा की।
दयारा बुग्याल में पंचगई पट्टी के ग्रामीण प्रत्येक वर्ष संक्रांति के पर्व पर दूध, मठ्ठा और मक्खन की होली खेलते हैं। धार्मिक मान्यता है कि प्रकृति के सम्मान में ग्रामीण राधा-कृष्ण की पूजा के साथ ही आराध्य देवता सोमेश्वर जी की पूजा करते हैं। यह अढूंडी उत्सव आदि देव हिमालय के लोक देवता सोमेश्वर का भी त्यौहार है।

LEAVE A REPLY