देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा से भाजपा और राज्य सरकार घबराई हुई है जिससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रवक्ता आदि अनर्गल बयानबाजी पर उतर आये है। उन्होंने कहा कि अयोध्या, बद्रीनाथ, मंगलौर के बाद अब केदारनाथ में भी भाजपा को हार का दंड मिलेगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम की महिमा को खंडित करने व धूमिल करने का प्रयास अधर्मियों ने किया है और भाजपा व भाजपा से संबंध व जुडे हुए लोग केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट का प्रपंच रचा गया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है।
यहां कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि दर्जा धारी राज्य मंत्री डाक्टर देवेन्द्र भसीन के केदारनाथ धाम में आपदा के बारे में दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि डाक्टर भसीन मेरे गुरू भी रहे है और उन्होंने इतिहास पढ़ाया है लेकिन राजनीति एवं संगति का असर पडऩे पर बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है और केदारनाथ धाम में वर्ष 2०13 में आई आपदा के समय हरीश रावत नहीं बल्कि विजय बहुगुणा मुख्यमंत्री रहे जो आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की श्रेणी में आते है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए गुजरात को सौंपने के लिए कहा था लेकिन उस समय कहा गया कि राज्य सरकार ही इसका जीर्णोद्वार करेगी और सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा व भाजपा से संबंध व जुडे हुए लोग केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट का प्रपंच रचा गया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट के क्यूआर कोड से आज भी चंदा स्वीकार किया जा रहा है ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट के नाम परिवर्तन पर कोई कार्यवाही नहीं की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस पदयात्रा से भाजपा में बौखलाहट है और मुख्यमंत्री भी कह रहे है कि प्रायश्चित की कांग्रेस यात्रा करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के धामों और खासकर केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है और भाजपा लगातार अनर्गल बयानबाजी करती आ रही है और भाजपा से कैबिनेट मंत्री डाक्टर धनसिंह रावत से संभल नहीं रहे है और वह दिल्ली की दौड़ में लगे है और भाजपाई कांग्रेस को ज्ञान बांट रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले अयोध्या में भगवान श्रीराम ने लोकसभा चुनाव में दंड दिया और उसके बाद बद्रीनाथ धाम में विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को यहां पर भी दंड मिला और हरि के द्वार हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा में भी दंड मिला और अब आने वाले समय में केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भी दंड मिलेगा और यह दंड हार का दंड है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस पदयात्रा का केदारनाथ में आगामी होने वाले उपचुनाव से कोई लेना देना नहीं है और यह यात्रा धाम को बचाने के लिए है जिस प्रकार से यहां से शिला को दिल्ली में स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की यात्रा में भी तरह तरह के सवाल उठाये थे लेकिन उनकी यात्रा में लोगों का कारवां जुडता चला गया।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से केदारनाथ के लिए पदयात्रा में लोग अपने आप जुड़ रहे है और आज इस यात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व एआईसीसी के सदस्य गणेश गोदियाल भी अपने समर्थकों के साथ श्रीनगर गढ़वाल में जुड गये है और यह यात्रा पूरी तरह से सफल होगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ को बचाने वाले हम नहीं है बल्कि स्वयं भगवान शंकर सृष्टि के पालक है। उन्होंने कहा कि आज केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा पर आंच आई है उसे बचाने के लिए यह पदयात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में आपदा आई हुई है और सरकार ठोस कदम नहीं उठा पाई है टिहरी के बूढ़ाकेदार में कल तोली गांव में आपदा आई और मां बेटी की दबकर मौत हो गई लेकिन प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंध तंत्र पूरी तरह से सोया हुआ है और केदारनाथ मार्ग पर दो सौ मीटर सड़क गायब हो गई और चारों धामों का रूट ध्वस्त है आखिरकार ऑल वेदर रोड का क्या मतलब है केवल नाम बदल दिया गया।