तलवार से हमला करने वाले कुख्यात दबोचे

0
24

नैनीताल(संवाददाता)। नुमाईस एमबी इंटर कालेज ग्राउण्ड मे वाहन पार्किंग को लेकर हुये विवाद मे उधमसिंहनगर के दो हिस्ट्रीशीटरों ने धारदार हथियार से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की वारदात कर दहशत फैला दी थी। सरेआम तलवार से हमला कर हिस्ट्रीशीटरों ने अपने आतंक से लोगों के मन मे एक बडा डर दिखाने का जो दुसाहस किया था उसके बाद से ही इन हमलावरों को पकडने के लिए पुलिस कप्तान ने जाल बिछाया था। तलवार से हमला कर एक व्यक्ति को घायल करने वाले हार्डकोर हिस्ट्रीशीटरों को जब दबोचा गया तो हल्द्वानी मे सक्रिय गिरोह का बाहरी जनपद के अपराधियों से साठगांठ होना भी सामने आया है।
पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि बीस जुलाई को नैनीताल निवासी अजीत सिंह बगडवाल जब नुमाईस एबी इंटर कालेज ग्राउण्ड मे वाहन पार्किंग कर रहा था तभी उसका दो लोगों से विवाद हो गया था और यह विवाद इतना बढ गया था कि अजीत सिंह पर दोनो लोगों ने धारदार हथियार से सरेआम हमला कर वहां एक बडी दहशत फैला दी थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला था कि हमलावरों ने अजीत सिंह पर तलवार से हमला किया था। कप्तान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो उसमे दिखाई दे रहे हमलावरों को तलाश करने के लिए पुलिस ने तीन दिन पूर्व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पता चला कि हमले मे चार लोग शामिल थे जिसके बाद पुलिस ने उन हमलावरों के बारे मे गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की और मुक्त विश्वविद्यालय के पास से सिमरनदीप व आशु उर्फ आशुतोष भंडारी को गिरफ्तार कर दिया और उनके कब्जे से हमले मे प्रयोग की गई तलवार भी बरामद की गई।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पूछताछ मे पता चला कि गिरफ्तार सिमरनदीप व आशु उर्फ आशुतोष भंडारी मुख्य अभियुक्त देवेन्द्र सिंह बिष्ट जो वर्ष 2०22 मे एमबी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी मे मारपीट के मामले मे जेल गया था उस वक्त उसकी उक्त दोनो से मुलाकात हुई थी। जहां से उनकी आपस मे दोस्ती हो गई और बीस जुलाई को नुमाईस मैदान मे हुई घटना को अंजाम देने के बाद दोनो अभियुक्त अपनी स्कार्पियो कार से फरार हो गये थे। कप्तान ने बताया कि आशुतोष उर्फ आशु उधमसिंहनगर के किच्छा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ उधमसिंहनगर मे हत्या के प्रयास, लूट, बलवा, मारपीट, असलाहो की तस्करी के पन्द्रह मुकदमें दर्ज हैं तो वहीं सिमरनदीप सिंह पुलबट्टा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध असहा, गुंडा, गैंगेस्टर अधिनियम के तहत उधमसिंहनगर मे पन्द्रह मामले दर्ज हैं दोनो व्यक्ति हार्डकोर अपराधी हैं। कप्तान ने बताया कि हल्द्वानी मे सक्रिय गिरोह का बाहरी जनपदों के अपराधियों से साठगांठ होना भी पाया गया है।

LEAVE A REPLY