मोदी ने दैवीय आपदाओं के नुकसान की भरपाई को दिया पैकेज

0
19

देहरादून। उत्तराखण्ड मे दैवीय आपदाओं से हो रहे नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री से उत्तराखण्ड को इस नुकसान से उभारने के लिए पैकेज देने की अपील की थी। प्रधानमंत्री के सखा बने मुख्यमंत्री को बजट से पहले ही भरोसा दिलाया गया था कि उत्तराखण्ड मे दैवीय आपदाओं से राज्य को हो रहे नुकसान की भरपाई करने के लिए मोदी सरकार उत्तराखण्ड के साथ खडी है। देश के प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड से असीम लगाव है और वह उत्तराखण्ड को 21वीं सदी के दशक मे देश का बेहतर राज्य बनाने के लिए पहले से ही वचनबद्ध हैं और आज केन्द्र के बजट मे मोदी सरकार ने उत्तराखण्ड मे दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देने की घोषणा कर उत्तराखण्ड मेे दैवीय आपदाओं से होने वाले नुकसान के घाव पर मरहम लगाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की झोली मे स्पेशल सहायता पैकेज डालकर उनका राजनीतिक कद एक बार फिर ऊंचा कर दिया है। उत्तराखण्ड को स्पेशल सहायता पैकेज मिलने पर मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री और केन्द्रीय वित्त मंत्री का आभार किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2०24-25 का आम बजट पेश किया। बजट में किसानों, युवाओं के लिए बड़े एलान किए गए हैं। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2०47 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा। ऐसा पहली बार हुआ जब आम बजट पेश करने के दौरान उत्तराखंड का जिक्र हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर सरकार मदद करेगी।
बजट पर सीएम धामी ने अपनी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि केंद्रीय बजट 2०24-25 में मुद्रा लोन की सीमा को 1० लाख से बढ़ा कर 2० लाख किया जाना ऐतिहासिक निर्णय है। इसके माध्यम से देश के गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघुध्सूक्ष्म उद्यम और अधिक सशक्त होंगे। निश्चित तौर पर इन क्षेत्रों के मजबूत होने से देश की आर्थिकी सशक्त होगी। कहा कि यह महत्वपूर्ण निर्णय विकसित भारत के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केंद्रीय बजट 2०24-25 में उत्तराखंड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देने की घोषणा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार जताया। कहा कि इस स्पेशल पैकेज के माध्यम से प्रदेश में आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य की विकास की गति को बाधित नहीं कर सकेगी। पर्यटन के विकास पर केंद्र सरकार का विशेष ध्यान है। बोधगया के महाबोधि मंदिर के लिए कॉरिडोर निर्माण का एलान किया गया है। गया के विष्णुपद मंदिर के लिए कॉरिडोर बनेगा। यह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास पर आधारित होंगे। राजगीर भी बौद्ध और जैन श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। राजगीर के तीर्थ क्षेत्रों का भी विकास होगा। नालंदा को भी पर्यटन केंद्र के रूप में मजबूत करने के लिए वहां विकास जाएगा।

LEAVE A REPLY