केदारनाथ मार्ग पर मलवा गिरने से तीन की मौत

0
22

रूद्रप्रयाग(संवाददाता)। चारधाम यात्रा मे आने वाले श्रद्धालुओं को मानसून मे भी पैदल यात्रा करने के लिए एक बडा जुनून बना हुआ है और यही कारण है कि वह बारिश के मौसम मे भी बाबा केदारनाथ की यात्रा के लिए पैदल जा रहे हैं और इस दौर मे बार-बार पहाडांे से मलवा और बोल्डर सडकांे पर गिर रहे हैं जिससे कई बार रास्ता ब्लाक हो रहा है। श्रद्धालुओं के मन मे बस एक ही आशा है कि वह बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए बाबा के दर जायेंगे। हालांकि सरकार और सिस्टम के अफसर बार-बार श्रद्धालुओं को चेतावनी दे रहे हैं कि वह मौसम खराब होने पर अपनी यात्रा के पडाव को आगे न बढाये लेकिन इसके बावजूद भी आस्था के पथ पर आगे बढने वाले श्रद्धालु खतरनाक मौसम मे भी यात्रा करने के लिए आगे बढ रहे है। आज प्रातः गौरकुंड से लगभग तीन किलोमीटर आगे केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर पहाडी से मलवा और पत्थर आने से पैदल यात्री इसकी चपेट मे आ गये और उसके चलते तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और पांच लोग इस हादसे मे गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें प्रशासन ने आनन-फानन मे अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया।
आज प्रातःकाल साढ़े सात बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई थी कि गौरीकुण्ड से तकरीबन तीन कि0मी0 आगे केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर स्थान चीरवासा नामक स्थान पर ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से राह चल रहे पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए हैं। सूचना पर चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों के स्तर द्वारा पाया कि पहाड़ी से आये मलबा पत्थर की चपेट में आये तीन लोग अचेत अवस्था में व 3 लोग घायल दशा में हैं। इन सभी को स्ट्रेचर की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया गया है। अन्य लोगों के भी मलबा पत्थर की चपेट में आने की सम्भावना के दृष्टिगत यहां पर सर्च अभियान निरन्तर जारी है।
केदारनाथ मार्ग पर हुये इस हादसे से मुख्यमंत्री भी काफी चिंतित नजर आये और उन्होंने रूद्रप्रयाग प्रशासन को आदेश दिये कि वह सभी घायलांे का बेहतर इलाज करायें और जहां-जहां खतरनाक रास्ता हो रहा है वहां पर वह पैनी नजर रखें और यात्रा मे आने वाले श्रद्धालुओं को लगातार संदेश देते रहे कि वह बारिश के समय अपनी यात्रा को रोके और उसके बाद ही वह यात्रा मार्ग पर आगे बढे़। इस हादसे मे महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले का किशोर अरूण पराते, सुनील महादेव काले व रूद्रप्रयाग निवासी अनुराग सिंह की मलवा पत्थर आने की जद मे मौत हो गई। वहीं गुजरात निवासी चेला भाई चौधरी के सिर मे चोट आने से वह घायल हो गया वहीं जगदीश के ऊपर मलवा आने से उसका पैर फैक्चर हो गया तो वहीं अभिषेक चौहान जिसकी उम्र 18 वर्ष है उसके सिर मे भी चोट आई है। महाराष्ट्र के ही धनेश्वर के ऊपर मलवा गिरने से उसके सिर मे चोट आई है तो वहीं गुजरात निवासी हरदाना भाई पटेल के हाथ पर मामूली चोट आई है। इस हादसे के बाद से ही पुलिस वहां बचाव व राहत कार्य मे जुटी हुई थी।

LEAVE A REPLY