बद्रीनाथ-मंगलौर उपचुनाव पर पुलिस मुख्यालय चौकस

0
34

देहरादून(संवाददाता)। बद्रीनाथ और मंगलौर मे होने वाले उपचुनाव को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था ने चमोली व हरिद्वार के पुलिस कप्तान से वीडियो कांन्फ्रेसिंग कर उन्हें आदेश दिये कि निर्वाचन के दौरान सतर्क दृष्टि रखते हुये अपराध एवं कानून व्यवस्था को नियंत्रण में रखा जाये और सीमावर्ती जनपदों/राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान दिवस हेतु समन्वय रखा जाये।
आज ए०पी० अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड द्वारा जनपद चमोली की ०4-बद्रीनाथ तथा जनपद हरिद्वार की 33-मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन- 2०24 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारी चमोली व हरिद्वार के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की गयी। वीडियो कांन्फ्रेसिंग के दौरान जनपद प्रभारी चमोली एवं हरिद्वार से निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना दिवस की कार्यवाही एवं तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई । इन दोनों जनपद प्रभारियों के द्वारा उप निर्वाचन हेतु पुलिस बल की ब्रीफिंग, पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान के सम्बन्ध में बताया गया। यह भी बताया गया कि उप निर्वाचन में माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस बल नियुक्त किया जाये और आदेश दिये कि चुनाव के दृष्टिगत गश्त, चैकिंग सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में लगातार की जाय, साथ ही बार्डर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुये समन्वय रखा जाय और शैडो एरिया में पडऩे वाले पोलिंग स्टेशनों पर संचार की सुचारू व्यवस्था समय से की जाय, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो ।
उन्होंने आदेश दिये कि अभिसूचना तंत्र को सतर्क करते हुये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा अफवाहों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाये। निर्वाचन में लगे पुलिस बल, अद्र्वसैनिक बल एवं अन्य सहायक बलों हेतु समय से समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था राजपत्रित अधिकारी की निगरानी में मा० भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुरूप सुनिश्चित की जाये।
ए०पी० अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड ने यह भी बताया कि जनपद चमोली की ०4-बद्रीनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में कुल 2०3 मतदान केन्द्र एवं 21० मतदेय स्थल स्थापित है, जिसमें से 26 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है, इनकी निगरानी हेतु एफएसटी की ०6 तथा एसएसटी की ०8 टीमें गठित की गयी हैं। इसी प्रकार जनपद हरिद्वार की 33-मंगलौर विधान सभा उप निर्वाचन हेतु कुल 64 मतदान केन्द्र एवं 132 मतदेय स्थल स्थापित है, जिसमें से 45 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है, इनकी निगरानी हेतु एफएसटी की ०3 तथा एसएसटी की ०4 टीमें गठित की गयी हैं। जनपद चमोली को 53 सैक्टर, ०8 जोन तथा ०2 सुपर जोन एवं जनपद हरिद्वार को 14 सैक्टर, ०3 जोन तथा ०1 सुपर जोन में बांटा गया है। दोनों जनपदों में जनपदीय पुलिस बल के अतिरिक्त पी०ए०सी०, होमगार्ड तथा ०2-०2 कम्पनी केन्द्रीय अद्र्वसैनिक बल की निर्वाचन हेतु उपलब्ध करायी गयी है। भारत निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद चमोली के सम्पूर्ण जनपद के कुल 248० लाईसेंसी शस्त्र में से 2382 लाईसेंसी शस्त्र जमा किये गये है तथा जनपद हरिद्वार की मंगलौर विधान सभा क्षेत्र के 1536 लाईसेंसी शस्त्र में से 1441 लाईसेंसी शस्त्र जमा किये गये है।

LEAVE A REPLY