देहरादून(संवाददाता)। पुलिस कप्तान को फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर के बारे मे गोपनीय सूचना मिली तो उन्होंने इसका खुलासा करने के लिए राजपुर थाना प्रभारी को टास्क दिया जिसके बाद थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए गैंग के तीन सदस्यों को लैपटॉप, मोबाइल फोन और इलैक्ट्रॉनिक सामान के साथ दबोच लिया जबकि एक सदस्य को पकडने के लिए पुलिस छोपेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर क्षेत्र दून विहार गली नंबर 3 के पास स्थित डेस्टिनी फिटनेस जिम के ऊपर वाले फ्लोर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने तथा उक्त कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी लोगों को कॉल कर उनसे ठगी किए जाने की सूचना पुलिस कप्तान अजय सिंह को गोपनीय रूप से लगी। पुलिस कप्तान द्वारा थानाध्यक्ष राजपुर को तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया और एक टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा एक जुलाई की रात्रि को राजपुर स्थित कॉल सेन्टर (टेकिनियो बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड) पर दबिश दी गई, तो मौके पर एक बडे हॉल मे कुछ युवक/युवतियां लैपटॉप व कम्पयूटर सिस्टम के सामने बैठकर हैडफोन लगाकर कॉल पर बात कर रहे थे जो स्वंय को अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगो से उनके कम्पयूटर सिस्टम से वायरस/बग हटाकर उनके बैंक खातो की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। इनसे मौके पर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी सार्थक, शाहरुख, खुशनूर व करुणेश उर्फ करन नाम के व्यक्तियों के लिए काम करते है तथा कॉल सेंटर के माध्यम से वे एंटीवायरस तकनीकी सपोर्ट हेतु विदेशी नागरिकों को सपोर्ट देने के नाम पर उनसे गिफ्ट कार्ड का समस्त विवरण लेते हैं और उनसे करुणेश का साथी जो विदेश में रहता है, विदेशी नागरिको के समस्त पैसा निकाल लेता है, जो की डॉलर में होता है । विदेशी कस्टमर द्वारा उन्हें कॉल करने पर वह कस्टमर का फोन नंबर ब्लॉक कर देते हैं। पूछताछ में अभियुक्त सार्थक, शाहरुख व खुशनूर द्वारा बताया गया कि विदेशी कॉल आने पर वह विदेशी कस्टमर से कंप्यूटर सिस्टम मे वायरस होने व हैक होने से संबंधित समस्या के बारे में जानकारी मिलने पर उक्त समस्या को ठीक करने के एवज मे उनके सिस्टम मे अल्ट्रा व्यूवर का प्रयोग कर सिस्टम की एक्सेस प्राप्त कर लेते है तथा पूर्व में उन्ही के द्वारा भेजे गए वायरस को ठीक करने की बात कहकर उनसे गिफ्ट कार्ड तथा क्रिप्टो करेंसी में पेमेंट प्राप्त कर उनके साथ धोखाधडी करते है, जिसके बदले में उन्हें हर माह अच्छा मुनाफा मिल जाता है। पुलिस टीम द्वारा मौके से कॉल सेंटर संचालक सार्थक, शाहरुख व खुशनूर को गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस टीम को कॉल सेंटर में लोगो से संपर्क कर धोखाधड़ी में प्रयोग किये जा रहे 36 लैपटॉप मय चार्जर मय हेड फोन , ०5 मोबाइल फोन, ब्रॉडबैन्ड कनैक्शन से सम्बन्धित उपकरण बरामद किये गये। इस मामले मे करुणेश उर्फ करन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।