बाल विधानसभा का यह कालखंड होगा निर्णायक साबित

0
28

देहरादून(संवाददाता)। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या देहरादून स्थित निजी होटल में चतुर्थ बाल विधानसभाष् के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर बाल विधानसभा के बाल मुख्यमंत्री, बाल विधानसभा अध्यक्ष सहित विभिन्न बाल सदस्यों द्वारा अपने-अपने अनुभवों को साझा किया गया।
इस अवसर पर बाल मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बाल विधानसभा के जरिये यह जानने व सीखने का अवसर मिला है कि किस प्रकार से हमारी सरकारें कार्य करती हैं और हम किस प्रकार से जनहित में कार्य करते हैं। वहीं बाल विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा समाज मे लिंग भेदभाव,नशा उन्मूलन ,सड़क सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आमजनमानस को जागरूक करने हेतु कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में उन्हें और उनके साथ सभी बाल सदस्यों को कई उपयोगी चीजें सीखने का सुनहरा अवसर मिला है। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सभी बाल सदस्यों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों की राज्य स्तर पर सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्लान इण्डिया एवं उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा वर्ष 2०14 में उत्तराखण्ड बाल विधानसभा को प्रारम्भ किया गया था।
उन्होंने कहा कि जिसमें सभी 13 जनपदों से 7० बच्चों को जनपदवार विधायकों की संख्या के अनुरूप बाल विधायक के रूप में जुडऩे का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान समय तक कुल चा बाल विधानसभाओं का गठन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से सभी बाल विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के बच्चों से जुड़ी समस्याओं की पहचान करते हैं एवं सन्दर्भित विभागों से उन मुघ्द्दों के समाधान हेतु पैरवी करते है। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच जहां उन्हें जनता द्वारा चुनी गई सरकार के कार्य करने की शैली को देखने व सीखने का मौका देता है तो वहीं बाल विधानसभा के माध्यम से उनमें नेतृत्व करने की क्षमता भी विकसित होती है।कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे राजनीति और अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इससे छिपी प्रतिभाग को निखरने का अवसर मिलता है।
कैबिनेट मंत्री ने सभी बाल विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों में और अधिक निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाल विधानसभा आपको सभी को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसके जरिये आप समाज मे अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आप सभी समाज मे एक लीडर के रूप में उभर कर सामने आएं हैं ऐसे में आगे आप मे से जो भी जिस भी क्षेत्र में जाएं वहां पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करें। इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना,प्रोग्राम डायरेक्टर प्लान इंडिया कुमकुम कुमार,आयोग के सदस्य विनोद कपरवान,अनुसचिव एसके सिंह,बाल मुख्यमंत्री रोहित परिहार,बाल उप मुख्यमंत्री दीक्षा खर्कवाल,बाल विधानसभा अध्यक्ष श्याम पाठक, बाल गृह मंत्री श्रेष्ठ पुरी, बाल शिक्षा व खेल मंत्री रोहित चिलकोटिया,बाल नेता प्रतिपक्ष सुमेधा उपाध्यक्ष सहित बाल विधानसभा के सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY