बाज बनकर राजनीति मे नई उड़ान भरते धामी

0
28

दिल्ली मे अब सीएम की दिखेगी ‘धमक’
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड मे भाजपा की पूर्व सरकारों में मंत्री पद तक न मिलने वाले युवा राजनेता को जब भाजपा हाईकमान ने जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन किया तो समूचा उत्तराखण्ड हैरान रह गया था कि क्या युवा राजनेता मुख्यमंत्री का कार्यकाल अपने अंदाज मे चला पायेंगे या नहीं? मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपनी किचन टीम मे एक से एक धाकड़ अफसरों को शामिल किया जो उन्हें सही राह मे सत्ता चलाने के लिए दिशा दिखाते रहे। मुख्यमंत्री ने सरकार चलाने के लिए दिलेरी का पैमाना तय किया और उन्होंने आवाम से किये गये वायदों को पूरा करने की दिशा मे अपने कदम आगे बढ़ाये तो उन्होंने राज्य बनने के बाद से ही लव और लैंड जिहाद की फैल रही खतरनाक जडों को रौंदने का ऑपरेशन चलाकर आवाम के सामने अपने आपको धाकड़ मुख्यमंत्री साबित कर दिया। मुख्यमंत्री ने अपने ढाई साल के कार्यकाल मे बाज की तरह हौसला रखकर राजनीति मे एक नई उडान भरने की जो दिलेरी दिखाई है उससे अब मुख्यमंत्री की दिल्ली मे भाजपा हाईकमान के सामने एक नई धमक देखने को जरूर मिलेगी।
उत्तराखण्ड मे कांग्रेस व भाजपा की सरकारें रही लेकिन अधिकांश पूर्व मुख्यमंत्रियों ने दिलेरी और हेकडी के साथ सरकार चलाने की दिशा मे कभी कदम आगे बढाये हों ऐसा शायद देखने को कभी नहीं मिला? उत्तराखण्ड के अन्दर हर सरकारों ने भ्रष्टाचार, घोटालों, माफियाओं और अपराधियों पर प्रहार करने के दावे तो खूब किये लेकिन धरातल पर यह दावे हमेशा टॉय-टॉय फिस्स होकर रह गये जिसके चलते आवाम की नजरों मे अधिकांश पूर्व मुख्यमंत्री चुभते रहे? उत्तराखण्ड की कमान जबसे युवा राजनेता पुष्कर सिंह धामी के हाथों मे आई है तबसे उन्होंने दिलेरी और धाकड़ अंदाज मे सरकार चलाने का साहस दिखाया है। उत्तराखण्ड मे नकल माफियाओं से लेकर भ्रष्टाचारियों की नाक मे नकेल डालकर मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने यह संदेश दे दिया था कि वह उस बाज की तरह राजनीति मे नई उडान भर रहे हैं जो किसी भी अवैध धंधेबाज का शिकार करने से नहीं चूकते। यही कारण है कि राज्य की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राजनीति मे बाज जैसी उडान को देखकर उनकी कायल हो रखी है। अपराधियांे और माफियाओं पर शिकंजा कसने की दिशा मे मुख्यमंत्री ने जबसे खुद मोर्चा संभाला है तबसे जेल मे बैठकर अपराध करने वाले कुख्यात अपराधियों को भी रात-दिन इस बात का भय बना रहता है कि अगर उन्हांेने जेल से कोई अपराध करने या किसी को धमकी देने के ऐजेंडे पर काम किया तो उन्हें इसका घातक परिणाम भुगतना पड जायेगा?
मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने जहां राज्य मे भ्रष्टाचारियों, अपराधियों, लव और लैंड जिहाद का आतंक बनने वालों को नेस्तनाबूत करने का ऑपरेशन शुरू किया हुआ है उसके चलते उत्तराखण्ड की जनता उनकी कायल होती जा रही है और अब उत्तराखण्ड के अन्दर राज्यवासियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गारंटी खूब रास आ रही है। मुख्यमंत्री की गारंटी का ही परिणाम था कि लोकसभा की पांचो सीटों पर उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों को जीत के रथ पर सवार कर दिया। मुख्यमंत्री की आवाम के बीच दिखाई दे रही बडी धमक की गूंज अब दिल्ली में भी जरूर भाजपा के दिग्गज नेताओं को सुनाई देगी यह साफ नजर आ रहा है। वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी दिल्ली पहुंचे तो उन्हांेने नैनीताल से चुनाव जीतने वाले अजय भट्ट को मिली प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए उन्हें सम्मान मे शॉल पहनाई।

LEAVE A REPLY