प्रमुख संवाददाता
देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीटी पार्क सहस्रधारा मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वृक्षारोपण कार्यक्रम मे शामिल हुये। इस अवसर पर वृक्षारोपण पर पर्यावरण संरक्षण व संवद्र्धन अभियान मे अपना योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इकोनॉमी का संतुलन बना कर हमारी सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है। देश में वृक्षारोपण के क्षेत्र में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल है। देवभूमि उत्तराखण्ड का जन-जन जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
वहीं सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी गीता धामी के साथ सरकारी आवास मे वृक्षारोपण किया और सबसे अपील की कि आईये हम सभी प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षों को लगायें जिससे उनका उत्तराखण्ड हमेशा हराभरा नजर आये। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की कि वह अपने क्षेत्र मे वृक्ष लगाकर उसे हराभरा करने मे अपना योगदान दें।