बच्चा बैरेक मे कट रही गुप्ता बंधुओं की रातें!

0
29

गुप्ता बंधुओं की जमानत पर कल होनी है सुनवाई
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी में प्रसिद्ध बिल्डर ने एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी और इस आत्महत्या प्रकरण मे पुलिस ने बिल्डर के पास से मिले सुसाईड नोट के आधार पर गुप्ता बंधुओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गुप्ता बंधुओं की मुश्किलें उस समय और बढ़ गई जब पुलिस ने इस मामले मे कुछ और धारायें जोड़ी और उन धाराओं मे पुलिस ने रिमांड लेने के लिए अदालत मे याचिका दायर की थी जिस पर न्यायालय के अन्दर लम्बी बहस के बाद न्यायालय ने दोनो धाराओं पर रिमांड दे दिया था और उनकी जमानत खारिज कर दी थी। अब जिला जज के न्यायालय ने कल गुप्ता बंधुओं की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है जिसको पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं कि गुप्ता बंधुओं की जमानत पर क्या फैसला आयेगा? वहीं हाई प्रोफाइल जीवन जीने वाले दोनो गुप्ता बंधु सुदोवाला की जेल मे बच्चा बैरेक मे अपनी रातें बीता रहे हैं उससे यह साफ नजर आ गया है कि जेल प्रशासन भी गुप्ता बंधुओं को एक आम बंदी की तरह जेल मे उन्हें रखे हुये है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व उत्तराखण्ड के सबसे बडे बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी ने एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। बडे बिल्डर के रूप मे अपनी पहचान बनाने वाले सतेंद्र सिंह साहनी के आत्महत्या करने से सारा शहर सन्न रह गया था। सतेंद्र सिंह साहनी के पास से जब सुसाइड नोट मिला तो उसमे हाई प्रोफाइल रहने वाले अजय कुमार गुप्ता और अनिल कुमार गुप्ता का नाम अंकित होने पर यह बहस चली थी कि पुलिस इस मामले को रद्दी की टोकरी मे डाल सकती है? हालांकि आवाम का यह सोचना उस समय हवा-हवाई हुआ जब राजधानी के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने गुप्ता बंधुओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। निचली अदालत से गुप्ता बंधुओं की जमानत याचिका खारिज हो गई है और पुलिस ने उसमे धारा 420 और 385 भी सम्मलित की है जिसमे कल न्यायालय ने इन धाराओं पर पुलिस को गुप्ता बंधुओं का रिमांड स्वीकार कर लिया। अब कल जिला जज के न्यायालय मे गुप्ता बंधुओं की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। वहीं यह आशंकायें उठी कि जेल मे गुप्ता बंधु कहीं वहां के अस्पताल मे भर्ती तो नहीं है? राजधानी के एक पुलिस अधिकारी से जब इसकी सच्चाई पता की गई तो यह बात सामने आई कि गुप्ता बंधु बच्चा बैरेक मे बंद हैं जहां सम्भवतः 15 से 20 बंदी बंद रहते हैं।

LEAVE A REPLY