गर्मी के मौसम मे सभी घरों मे पहुंचे पानी

0
31

देहरादून/हल्द्वानी। मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार से फ्री होने के बाद अब राज्य के विकास के लिए काम करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। सुबह जहां वह बद्रीनाथ धाम मे पहुंचे और उन्होंने वहां आ रहे श्रद्धालुओं के साथ बातचीत कर उनसे यात्रा का फीडबैक लिया तो वहीं दोपहर बाद वह हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने जल संस्थान के अफसरों को साफ संदेश दिया कि गर्मी के इस मौसम मे सभी घरों मे पानी पहुंचे।
आज दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल मे जल संस्थान के फिल्टर प्लांट एवं कुमांऊ मंडल के मोटर मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए वहां पहुंचे। इस दौरान जल आपूर्ति प्रणाली के मामले मे जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को गर्मी के मौसम के दृष्टिगत क्षेत्र के सभी घरों मे पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का साफ संदेश दिया और कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक प्रदेशवासी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी पिछले लम्बे समय से लगातार जल संस्थान के अफसरों को आदेश देते आ रहे हैं कि वह गर्मियों के मौसम मे हर घर मे पानी की व्यवस्था को सुनिश्चित करें और यह पानी शुद्ध हर घर मे पहुंचे इसके लिए जल संस्थान के अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है।

LEAVE A REPLY