गुप्ता बंधुओं की अपराधिक कुंडली खंगाल रही पुलिस

0
24

पुलिस को चार अपराधिक मामलों का मिला चिट्ठा!
अपराधिक मामलों से बढ़ेगा संकट
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। राजधानी के प्रसिद्ध बिल्डर द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले मे पुलिस कप्तान ने जांच का दायरा तेजी के साथ बडा कर दिया है अब पुलिस गुप्ता बंधुओं की उत्तराखण्ड से लेकर देशभर मे अपराधिक कुंडली खंगालने मे जुट गई है और ऐसी चर्चा है कि पुलिस को अनिल गुप्ता के ऊपर दर्ज चार मुकदमों की कुंडली मिली है जिसके चलते गुप्ता बंधुओं की मुश्किलें आने वाले दिनों मे और बढ़ने की आशंका बन गई है और पुलिस चार मुकदमों का सारा इतिहास भूगोल पता करने के मिशन मे जुट गई है। अनिल गुप्ता पर दर्ज अपराधिक मामलों से उस पर संकट बढ़ने की भी आशंकायें प्रबल हो रही हैं क्योंकि तीन जून को गुप्ता बंधुओं की जिला न्यायालय मे जमानत याचिका लगी हुई है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व राजधानी के प्रसिद्ध बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी ने एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी और उसके पास मिले सुसाईड नोट की जब जांच पडताल की गई तो उसके बाद राजपुर थाने की पुलिस ने अनिल कुमार गुप्ता व अजय कुमार गुप्ता को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने के मामले मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस कप्तान अजय सिंह इस मामले की जांच की खुद आये दिन मॉनिटिरिंग कर रहे हैं और जांच के दौरान गुप्ता बंधुओं पर चंद धारायें और दर्ज की गई हैं जिससे गुप्ता बंधुओं की मुश्किलें बढ़ी हुई नजर आ रही हैं? पुलिस इस मामले मे गहनता के साथ जांच पड़ताल कर रही है और उसी के चलते पुलिस टीम ने गुप्ता बंधुओं के घर मे सर्च ऑपरेशन चलाकर वहां से सीसीटीवी का डीवीआर बरामद किया था जिससे कि उससे यह पता लगाया जा सके कि गुप्ता बंधुओं के यहां कौन-कौन लोग उनसे मिलने आया करते थे?
वहीं इस मामले मे जिला जज न्यायालय मे गुप्ता बंधुओं की ओर से लगाई गई जमानत याचिका पर तीन जून को सुनवाई होनी है। वहीं राजपुर पुलिस ने गुप्ता बंधुओं की अपराधिक कुंडली खंगालने का भी ऑपरेशन शुरू कर रखा है। वहीं जानकारी मिली है कि पुलिस को इस बात का भी सुराग लगा है कि जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे अनिल कुमार गुप्ता के खिलाफ चार अपराधिक मामले उत्तर प्रदेश के एक जनपद मे दर्ज हैं? पुलिस ने इन अपराधिक मामलों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है और यह मामले भी संगीन बताये जा रहे हैं जिनमे से एक मामले मे धारा 420/466/468/471/504/506 दर्ज है तो वहीं एक अन्य मामले मे अनिल कुमार गुप्ता और कुछ लोगों के खिलाफ धारा 506/511/452/354 बी/323 व 147 के अन्तर्गत मामला दर्ज है। चर्चा यह भी है कि इसके अलावा अनिल कुमार गुप्ता के खिलाफ दो और मामले प्रकाश मे आये हैं जिसके सच को खंगालने के लिए पुलिस काम कर रही है? वहीं पुलिस को अभी अजय कुमार गुप्ता के खिलाफ कोई अपराधिक मामला नहीं मिला है और वह देशभर मे यह पता लगा रही है कि उनके खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज तो नहीं है? जमानत से पहले जिस तरह से अनिल कुमार गुप्ता के खिलाफ चार अपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आ रही है उससे उनकी आने वाले दिनों मे मुश्किलें कुछ और बढ़ सकती हैं?

LEAVE A REPLY