देहरादून/हिमाचल(प्रमुख संवाददाता)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हिमाचल मे होने वाले चुनाव को लेकर वहां मोर्चा संभाले हुये हैं और आज रात वह उत्तराखण्ड प्रवासियों के साथ शिमला मे बैठक करेंगे और पार्टी प्रत्याशी को चुनाव मैदान मे बडे अंतर से जीताने के लिए वहां अप्रवासी उत्तराखण्डडियों मे एक नया जोश भरेंगे।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हिमाचल प्रदेश पहुंचे तो वहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यह कहने से नहीं चूके कि वह आत्मीय स्वागत से अभिभूत हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिमला का हर मतदाता प्रदेश और देश के सर्वांगीण विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। बतादें कि आज रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिमला से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार कश्यप के पक्ष मे उत्तराखण्ड प्रवासियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर उन्हें पार्टी प्रत्याशियों को बडी जीत दिलाने का संकल्प दिलवायेंगे।