कांग्रेस व आप ने एक वर्ग विशेष के लोगों को दिया आरक्षण

0
26

लुधियाना(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड के मुख्य सेवक के नाते सभी का स्वागत करते है। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में राजनैतिक क्षेत्र में काम कर रहे है और प्रचार प्रसार में काम कर रहे है और सभी का सहयोग देश में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कालखंड में देश में तेजी से विकास कार्य हुए है और भारत का मान सम्मान बढा।
उन्होंने कहा कि जब दुनिया के देशों में भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था और एक दब्बू व पिछलग्गू भारत के रूप में जाना जाता था और अब भारत का मान सम्मान होता है और इसके पीछे एक तपस्या है और दस वर्षों के कालखंड में एक दिन भी प्रधानमंत्री ने विश्राम नहीं किया गया है और देश के 14० करोड लोगों को अपना परिवार मानकर उनके हितों के लिए संपूर्ण कार्य किये है और पंजाब में करोड़ों रूपये के विकास कार्य किये है और पंजाब को एम्स की सौगात दी गई है और साठ सालों में खाद्यान्न व रक्षा के क्षेत्र में पंजाब ने काम किया है और धर्म व संस्कृति का काम किया है और साठ वर्षों में देश में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन एक एम्स भी नहीं खोल पाये। उन्होंने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह का प्रकाश पर्व भारत व दुनियां में भव्यता के साथ मनाया गया और अमृतसर में 2०2० में विकास के लिए धनराशि प्रदान करते है। करतारपुर साहिब में दूरबीन से दर्शन करते थे और वहां पर करतारपुर कोरिडोर बनाया गया है और गुरू गोविन्द के चार साहिबजादों के साथ वीर बाल दिवस मनाया गया और धर्म के सच्चे हितैषी रहे है और उनका इतिहास पूरी दुनिया व भारत के सामने लाया गया है।
यहां पंजाब के लुधियाना में प्रबुद्धजन एवं व्यापारियों के साथ संवाद में बोलते हुए गुरूओं ने धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों को बलिदान कर दिया। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है और कांग्रेस व आप एक अपने चहेते वोट बैंक व वर्ग विशेष के लोगों को अन्य पिछडा वर्ग का आरक्षण दे दिया और कोलकाता हाईकोर्ट ने एक वर्ग विशेष के लोगों को दस प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगा दी तो ममता बैनर्जी आदेश को नहीं मान रही है।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लालू प्रसाद यादव एक वर्ग विशेष के लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए की बात करते है और भ्रष्टाचार व ध्रूरता में आप ने कांग्रेस को पीछे छोड दिया है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व आप के पास कोई विजन नहीं है और दोनों पार्टियां केवल सत्ता के भूखे है और दिल्ली व हरियाणा में एक दूसरे के साथ गठबंधन में है और पंजाब में अलग अलग चुनावी मैदान में है और एक दूसरे को ठगने का काम कर रहे है और आपस में ही ठग रहे तो जनता यह सब समझ रही है और देश के अन्य राज्यों में लोकतंत्र के महायज्ञ में गये है और हर चरण में लोगों में उत्साह देखा और लोगों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति प्रेम उन्होंने स्वयं देखा है और असली गठबंधन एनडीए व सहयोगी दल है और चार जून को जो नतीजे आयेंगें और चार सौ पार का संकल्प पूरा होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगें।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जो काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है कि आजाद भारत के इतिहास में किसानों की आय को दुगना करना, किसान सम्मान निधि, हार्टिकल्चर, पशुपालन व मत्स्यपालन के काम किये गये है और किसी से प्रेरित होकर विरोध कर सकते है और अधिकांश किसान भाजपा के साथ व मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि हेमकुंड के लिए गोविन्दघाट से रोपवे का काम शुरू हो गया है और कुछ ही घंटों में यात्रा पूरी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि 12 दिनों की यात्रा ने सारे कीर्तिमान तोड दिये है और दस लाख पार हो गई है और धामों की एक धारण क्षमता है और केदारनाथ की 18 से 2० किमी की पैदल यात्रा है और इसी प्रकार के यमुनोत्री की यात्रा भी कठिन है और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या बंद कर दी है और यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और प्रतिदिन अपडेट ले रहे है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में विकास के रथ में पंजाब भी आगे बढ़ रहा है और सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ पंजाब भी आगे बढ़े और हरसंभव केन्द्र सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है और पहले मतदान और फिर मतदान करने का काम करें। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, प्रबुद्धजन एवं व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

LEAVE A REPLY