बिल्डर को अजय गुप्ता ने दी थी धमकी

0
31

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड मे सबसे बडे बिल्डर ने गुप्ता बंधुओं के आतंक के चलते आत्महत्या करने का जो आत्मघाती कदम उठाया उसने उत्तराखण्ड मे आवाम को हिलाकर रख दिया और हर तरफ गुप्ता बंधुओं के इस आतंक की चर्चाएं जगह-जगह सुनने को मिल रही हैं। वहीं मौत को गले लगाने वाले बिल्डर ने मात्र पन्द्रह दिन पूर्व पुलिस कप्तान को एक शिकायती पत्र दिया था कि उसे और उसके परिवार को डालनवाला निवासी अनिल कुमार गुप्ता और अजय कुमार गुप्ता से जान का भय बना हुआ है और वह उसका प्रोजेक्ट कब्जाने के लिए उसे धमका रहे हैं और अजय ने यह भी धमकी दी है कि वह दुबई मे रहता है और तुम दोनो का पता भी नहीं चलेगा कि कहां गये और तुम्हारे घरवालों को तुम्हारी लाशे नहीं मिलेगी क्योंकि उसे आधी दुनिया की पुलिस ढूंढ रही है और देश और उत्तराखण्ड के बडे-बडे अधिकारी उसकी जेब मे रहते हैं। पुलिस कप्तान ने इस मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप रखी थी लेकिन अब यह जांच किस दिशा मे आगे बढेगी यह देखने वाली बात होगी क्योंकि डीजीपी का साफ कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है।
राजधानी के बिल्डर सतेन्द्र सिंह साहनी ने दस मई को पुलिस कप्तान अजय सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया था और उन्होंने उसमे अपने निष्क्रिय भागीदार अनिल कुमार गुप्ता के बारे मे सारी दास्तां लिखी। सतेंद्र साहनी ने अपने शिकायती पत्र मे कहा कि उसे विदेश के नम्बर से कॉल आया और कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय अजय कुमार गुप्ता होना बताया और उसे व उसके साझेदार को अनिल कुमार गुप्ता के डालनवाला स्थित अपने निवास पर बुलाया। शिकायत मे कहा गया कि अजय कुमार गुप्ता ने अपना परिचय अनिल कुमार गुप्ता का साला होना बताया और कहा कि वह दुबई का बडा व्यवसायी है तथा इस परियोजना मे अनिल कुमार के स्थान पर समस्त संवाद वह करेगा जिस पर उनके द्वारा धोर आपत्ति की गई क्योंकि उनका अजय कुमार गुप्ता से कोई पूर्व सम्बन्ध या परिचय नहीं था। शिकायत मे कहा गया कि उसके द्वारा आपत्ति करने पर उसे व उसके मूल भागीदार को डराया धमकाया गया। शिकायत मे यह भी कहा गया कि अजय गुप्ता द्वारा बार-बार विदेश के नम्बर से वहाटसप कॉल कर उसे धमकियां दी जा रही हैं। सतेंद्र कुमार साहनी ने अपने शिकायती पत्र मे कहा था कि मुझे तो आधी दुनिया की पुलिस ढूंढ रही है देश और उत्तराखण्ड के बडे-बडे अधिकारी मेरी जेब मे रहते हैं और यह भी कहा कि उसका इतिहास पता करना हो तो साऊथ अफ्रीका अजय गुप्ता डालकर गुगल कर लेना। शिकायत मे कहा गया कि अजय गुप्ता द्वारा उसे अपने धर मे अपने बंदूकधारी पीएसओ से धमकी देकर कहा गया कि अब यह प्रोजेक्ट मेरा है। कम्पनियां की एंट्री तो भूल जाओ जहां जिस कम्पनी से मैं निवेश करूंगा तुम्हें लगाना पडेगा, अजय गुप्ता ने यह भी धमकी दी कि तुम्हें क्या लगता है कि यह प्रोजेक्ट मैने फ्लैट बेचने के लिए लिया है मैं तो आधा साऊथ अफ्रीका बेचकर आया हंू, इस प्रोजेक्ट मे तुम्हें मेरा और मेरी सील कम्पनियों का पैसा सफेद करना होगा और यह प्रोजेक्ट मैं चलाऊंगा। सतेंद्र सिंह साहनी ने अपने शिकायती पत्र मे कहा कि अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रोजेक्ट की जमीन पर भी हम कब्जा कर लेंगे और तुम या तो सड़क पर होंगे या शमशान में, तुम्हारी भलाई इसी मे है या तो चुपचाप हमारे हिसाब से चलते रहो नहीं तो हमें दो सौ करोड रूपये दो वरना तुम्हारे और तुम्हारे बच्चों को धर से उठवा लेंगे। सतेंद्र ने पुलिस कप्तान से मांग की थी कि इस प्रकरण की गहन जांच कराई जाये और उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा विदेशी नम्बर से किये जा रहे कॉलों और धमकियों का संज्ञान लें उसे व उसके भागीदार संजय गर्ग व उसने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये तथा अनिल कुमार गुप्ता एवं अजय कुमार गुप्ता द्वारा किये जा रहे अवैध धन एवं कम्पनियों के निवेश सम्बन्धित विशिष्टताओं की जांच कर अविलम्ब कार्यवाही की जाये।
सवाल खडे हो रहे हैं कि क्या गुप्ता बंधु बिल्डर व उसके साझेदार को लम्बे समय से अपना डर दिखा रहे थे जिसके चलते सतेंद्र सिंह साहनी को मौत का रास्ता चुनना पडा।

LEAVE A REPLY