आप के घोटालों की बहुत लंबी है लिस्ट

0
19

लुधियाना(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि लुधियाना एक औद्योगिक नगरी है और सभी का उत्तराखंड के मुख्य सेवक के नाते सभी का अभिनंदन करते है। उन्होंने कहा कि कम समय में एक शॉर्ट नोटिस में यहां पर सभी के समक्ष आये है और भाजपा के प्रत्याशी रवनीत सिंह बिटटू का समर्थन मांगने आये है। उन्होंने कहा कि बिटटू विकास के लिए समर्पित रहे है और विकास को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिपाही के नाते इस नगरी को चमकाने का काम करेंगें। उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती वीर सपूतों की धरती है और संकट आने पर अपने प्राणों की आहूति देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा और खाद्यान्न की आपूर्ति में अपना विशेष योगदान दिया है देश व धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरूओं ने पूरे भारतवर्ष को एक प्रेरणा देने का काम किया है। यहां पंजाब में लुधियाना रवनीत सिंह बिटटू के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि गुरू तेग बहादुर के धर्म व जनेउ के लिए जो शब्द कहे गये थे वह आज याद आ रहे है और आज देश के भीतर एक स्थिति बनी है और देश तेज गति से आगे बढा है देश व धर्म विरोध शक्ति के षडयंत्र के खिलाफ संगठित होने की जरूरत है और देश के गद्दार दुश्मन देशों का भय दिखाने का काम कर रहे है और भारत को अब डरने की जरूरत नहीं है और जो देश के दुश्मनों को उनके घर में जाकर मारना जानते है और वह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है। उन्होंने कहा कि भारत व भारतीयों का मान सम्मान बढा है और एक समय था जब दुनिया में भारत अपने हितों की बात नहीं कर पाते थे और दब्बू व पिछलग्गू भारत है और आज भारत की बात सुनी जाती है।
उन्होंने कहा कि आज पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि हवाई अडडे बन रहे है और मैट्रो रेल एवं अन्य हमारी पहचान बन रही है और 7० प्रतिशत से अधिक स्वदेशी रक्षा उपकरणों का इस्तेमाल कर रहा है और विदेशों में भी निर्यात कर रहा है और गरीब कल्याण की अनेकों योजनायें चलाई जा रही है और आयुष्मान योजना, जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, मुफ्त राशन योजना, लखपति दीदी, स्वच्छ भारत अभियान सहित अनेक योजनायें समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को आगे लाने का काम किया है और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो करती है वह कहती है और जम्मू कश्मीर से धारा 37० को समाप्त किया गया और तीन तलाक का अंत किया गया, सीएए लागू किया गया है और देश के दुश्मनों को जवाब देने के लिए सर्जिकल स्ट्राईक करने का काम किया है और दुश्मन की गोली का जवाब गोलों व तोप से देने का काम सेना करती है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य व दिव्य मंदिर बना है और मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है और महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण विधानसभा व संसद में और वन रैंक व वन पेंशन को लागू किया गया है और सैनिकों का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की है और यह टोपी 26 जनवरी 2०22 में गणतंत्र दिवस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारण की और वह पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो गई है। महिलायें अपनी संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन करती आ रही है। उत्तराखंड में कडे फैसले लिये है और यूसीसी को लागू किया गया है और सभी के लिए एक समान कानून की व्यवस्था हो रही है और यूसीसी को भाजपा के संकल्प पत्र में भी शामिल किया गया है और देश में एक समान कानून सभी के लिए होगी और यह पूरे देश में जायेगी।
उन्होंने कहा कि नकल का सख्त कानून लाये और योग्यता व क्षमता वाले बच्चों के साथ कोई छल नहीं होगा ओर दंगारोधी कानून बना दिया गया है और देवभूमि के स्वरूप को किसी भी दशा में बिगडने नहीं दिया जायेगा और लैंड जैहाद से पांच हजार से अधिक एकड भूमि मुक्त कराई है और महिलाओं के लिए 3० प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार व तुष्टिकरण कांग्रेस, आप व अकाली दल भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण व परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है और भ्रष्टाचार की इंडस्टी आप के घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है और यहां के कागजी मुख्यमंत्री को दिल्ली में हाजिरी लगाने से फुर्सत नहीं मिल रही है और केजरी वाल के लिए पंजाब के लिए दीवान व जनता की गाढी कमाई और फिजूलखर्च से पंजाब कर्जे में डूब गया है और पंजाब अपने को असुरक्षित महसूस 
कांग्रेस व आप देश व पंजाब को धोखा देने का काम कर रहे है और पंजाब में अलग अलग चुनाव लड रहे है और हरियाणा व चंडीगढ, दिल्ली में मिलकर चुनाव लड रहे है और एक चहेते वोट बैंक को आरक्षण देने का काम कर रहे है और दो राज्यों में आरक्षण दे दिया है और संविधान के आधार पर कोलकाता हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है और आतंकी संगठनों से चंदा लेने की पैरवी करते है और समान नागरिक संहिता चाहिए या मुस्लिम परसनल लॉ का कानून चाहिए यह सोचना आपका काम है। एक वोट से ही भारत का भविष्य बनेगा और बच्चों का भविष्य बनेगा और भारत विकसित राष्ट्र विकसित भारत बनेगा। यहां के व्यापार व रोजगार को बढाने का काम किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश का विकास कर रहे है और यहां पर भी डबल इंजन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में सभी मतदान कर भारत को विकसित भारत बनाने में योगदान दें। इस अवसर पर अनेकों भाजपा पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY