देश की हर सीट पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं च्मिस्टर सीएमज्

0
21

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड मे भाजपा सरकारों के कार्यकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्रियों को बदलने का जो दौर राज्यवासी देखते आ रहे थे उससे उनके मन मे हमेशा एक सवाल तैरता था कि क्या कभी भाजपा शासनकाल मे ऐसा मुख्यमंत्री भी आयेगा जो अपना पांच साल का कार्यकाल सफलता के साथ पूरा करेगा? उत्तराखण्ड मे युवा राजनेता पुष्कर सिंह धामी को जब भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री की कमान सौंपी थी तो हर कोई यह सोचकर हैरान था कि क्या युवा मुख्यमंत्री सरकार चलाने मे सफल हो जायेगे? मुख्यमंत्री ने भी एक बडी रणनीति के तहत सरकार चलाने का जो आईना आवाम को दिखाया उसी के चलते वह आवाम की नजरों मे राजनीतिक हीरो बनते चले गये और आज के दौर मे युवा मुख्यमंत्री आवाम की पहली पसंद तो बन ही गये हैं साथ मे वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर उनकी टीम के भी लॉडले बन चुके हैं। भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री को देश भर मे लोकसभा चुनाव मे पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार मे उतार रखा है और मुख्यमंत्री ने भी अपने धाकड़ आक्रामक प्रचार से देश की हर सीट पर अपनी छाप जिस तरह से छोडी है उसे देखते हुए हर तरफ यह आवाज उठ रही है कि मिस्टर सीएम आप तो राजनीति के उभरते हुए सितारे हो जिसने दूसरे राज्यों मे भी विपक्ष को अपने आक्रामक प्रचार से हिलाकर रख दिया।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पर अभेद विश्वास करके उन्हें स्वच्छता के साथ सरकार चलाने का गुरूमंत्र दिया था और उसी गुरूमंत्र के आधार पर मुख्यमंत्री आगे बढे़ और उन्होंने जिस तेजी के साथ उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाने की दिशा मे अपने कदम आगे बढ़ाये उसके चलते वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आंखों के तारे बनते चले गये और आज के इस दौर मे देश के अन्दर भाजपा शासित राज्यांे मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक इकबाल जिस तरह से बुलंदियों पर है उससे उनमे एक बडे राजनेता की छवि देखी जाने लगी है। मुख्यमंत्री ने अपने सवा दो साल के कार्यकाल मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भरोसा जीता और उसके बाद से ही वह उत्तराखण्ड से लेकर देश-विदेश मे अपनी राजनीतिक पहचान का ग्राफ शीर्ष तक पहुंचाने मे सफलता के उस पायदान पर पहुंच गये जहां पहुंचने मे बडे-बडे राजनेताओं की उम्र बीत जाती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के अन्दर भ्रष्टाचार और घोटालों ाक अंत करने का जो साहस दिखाया वह उनकी राजनीतिक दिलेरी ही माना जा रहा है। आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मुख्यमंत्री ने जिस विजन के साथ काम किया है वह किसी से छिपा नहीं है और उत्तराखण्ड के चप्पे-चप्पे पर उन्होंने अपनी जो साफ सुथरी छवि का अक्स आवाम को दिखाया है उसके चलते वह उत्तराखण्ड मे धाकड़ मुख्यमंत्री के रूप मे अपनी एक नई पहचान बना गये हैं।
लोकसभा चुनाव की आहट शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाये जाने के लिए अपनी हुंकार लगा दी थी और उसी के चलते उन्हें भाजपा हाईकमान ने स्टार प्रचारक के रूप मे आगे करने का ऐलान किया था। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देशभर मे लोकसभा चुनाव मे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन मे रोड-शो और जनसभायें करने के लिए मैदान मे उतार दिया और मुख्यमंत्री ने भी हर राज्य मे पार्टी प्रत्याशियों के लिए जिस आक्रामक रूप मे प्रचार प्रसार शुरू कर रखा है उसके चलते वह भाजपा मे फायर राजनेता के रूप मे अपनी एक बडी पहचान बनाने मे सफल हो गये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश की हर सीट पर अपनी छाप छोड रहे हैं और पार्टी के आदेश पर वह खरा उतरते हुए अब तक नजर आये हैं जिससे उत्तराखण्ड मे भी एक नई बहस चल गई है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भविष्य में देश की राजनीति मे एक ऐसी उडान पर जरूर उडेंगे जैसी वह उत्तराखण्ड मे उडते हुए दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY