एक नई उड़ान पर जननायक

0
20

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड मे तेइस सालों से राज्य की जनता इस बात को लेकर अफसोस कर रही थी कि अगर उन्होंने सम्पूर्ण राज्य की जगह केन्द्र शासित राज्य की मांग की होती तो आज उनका उत्तराखण्ड विकास के उस पथ पर खडा दिखाई देता जहां उसकी गिनती देश के नामी राज्यों मे होती? उत्तराखण्ड के अन्दर एक ऐसा युवा राजनीति का जननायक बनेगा जो अपने अल्प समय मे ही देश से लेकर विदेशों मे अपने नाम का डंका बजा देगा। मुख्यमंत्री ने जबसे सत्ता संभाली है तबसे उनमे उत्तराखण्ड को एक नया उत्तराखण्ड बनाने का जुनून पैदा हो गया था और अपने इस जुनून को धरातल पर उतारने की दिशा मे वह जिस तेजी के साथ विकास की उडान भरने लगे उसने उत्तराखण्ड के छोटे-बडे राजनेताओं को हैरान करके रख दिया कि जो राजनेता कभी मंत्री भी नहीं बना उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद आवाम को यह कहने पर मजबूर कर दिया कि उत्तराखण्ड मे अब पुष्कर ही मुमकीन है। मुख्यमंत्री ने अहंकार की राजनीति से हमेशा अपने आपको दूर रखा और उत्तराखण्ड मे एक नई उडान पर उडते हुए वह आवाम के जननायक बन गये और आज यह जननायक जब मुम्बई मे भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने सुबह जुहू बिच पर दौड़ लगाई तो वहां क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ मुख्यमंत्री ने भी बच्चा बनकर क्रिकेट खेला और अपने बीच उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को देखकर वहां आवाम मे सैल्फी खिचवाने की जो होड़ देखने को मिली वह यह बताने के लिए काफी है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐसे जननायक बन गये हैं जिनकी लोकप्रियता उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि देशभर के राज्यों मे तेजी के साथ बढ़ने लगी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप मे भाजपा हाईकमान ने आगे किया हुआ है और मुख्यमंत्री अब तक कई राज्यों मे भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन और रोड-शो मे शामिल होकर उन्हें चुनाव जीतवाने के लिए जनसभायें कर चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंद दिन तक उत्तराखण्ड मे चारधाम यात्रा को सुगम बनाने और जंगलो मे लगी आग पर काबू पाने के लिए अफसरांे को साफ संदेश देकर उन्हें यह कह चुके हैं कि वह अपनी कार्यशैली मे बदलाव लाये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुम्बई मे हैं और आज सुबह वह सुबह की सैर करने के लिए जब जुहू बिच पर वॉक करने के बाद दौड लगा रहे थे तो उन्होंने अचानक वहां बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखा तो उन्हें अपना बचपना याद आ गया जिसके बाद वह बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए मैदान मे उतर आये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैटिंग मे अपने हाथ अजमाये और उन्होंने गेंद पर भी उसी तरह धाकड़ शॉट लगाये जैसे वह राजनीति मे एक के बाद एक धाकड़ फैसले लेने के लिए राजनीतिक शॉट लगा रहे हैं। जुहू बिच पर सैर कर रहे लोगों को जब पता चला कि क्रिकेट खेलने वाले उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैं तो वह उनसे मिलने के लिए आगे बढ़ गये और उसके बाद वहां मौजूद महिला और युवकों ने मुख्यमंत्री के साथ सैल्फी ली और उन्हें दिल अजीज राजनेता बताया तो वहां का दृश्य देखते ही बन रहा था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों के संग बच्चा बनकर उनके साथ खूब बाते की और वहां बुजुर्गों से भी उत्तराखण्ड को लेकर कई फैसलों से उन्हें रूबरू कराया। बातचीत के दौरान आवाम व मुख्यमंत्री ने अपने कुछ अनुभव भी साझा किये तो वहीं लोगों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाआंे और प्रदेशवासियों द्वारा किये गये अतिथि देव भवः की भी खूब प्रशंसा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुहू बिच पर बातें साझा करने वालों को चारधाम यात्रा पर आने का भी न्यौता दिया।

LEAVE A REPLY