चारधाम यात्रा पर डीजीपी रख रहे पल-पल की खबर

0
23

देहरादून। उत्तराखण्ड मे चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है और इस बार की यात्रा मे श्रद्धालुओं मे जो उत्साह देखने को मिल रहा है उसी का परिणाम है कि यात्रा मे क्षमता से ज्यादा श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है और उसके चलते शुरूआती दौर मे श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालना पुलिस महकमे के लिए काफी बडा होगा लेकिन डीजीपी ने रात्रि मे ही मोर्चा संभालते हुए यमुनोत्री मार्ग मे श्रद्धालुओं की अपार भीड को देखते हुए पुलिस कप्तान को यात्रा सुगम करने के लिए मैदान मे उतारा और उसके बाद से ही डीजीपी ने चारधाम यात्रा पर पल-पल अपनी नजर बना रखी है।
आस्था के पथ पर इस बार श्रद्धालुओं का सैलाब जिस तरह से चारधाम यात्रा मे उमड़ रहा है उससे श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा कराने के लिए पुलिस के सामने एक बडी चुनौती आ गई है और उसी के चलते डीजीपी अभिनव कुमार ने चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए अपनी पैनी निगाह रखनी शुरू कर दी है और उनका मानना है कि जिस तरह से बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को रेगुलेट किया जाता है उसी तर्ज पर चारधाम यात्रा मे भी श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा कराने के लिए उनकी संख्या को रेगुलेट कराया जायेगा।

LEAVE A REPLY