जौनपुर/ देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस पुण्य भूमि में देवभूमि के मुख्य सेवक के नाते दोनों हाथ जोडकर सिर झुकाकर प्रणाम करते हुए कहा कि देश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल एक सांसद व प्रधानमंत्री चुनने का नहीं है और यह चुनाव देश को बेहतर विकल्प देने का है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के लोग जब जीत ही नहीं रहे है तो वह चुनाव क्यों लड़ रहे है।
यहां जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर के समर्थन में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए और सभी के वकील बनकर लखनउ व दिल्ली हो को पूरे क्षेत्र को आगे बढाने का काम कृपा शंकर करेंगें। उन्होंने कहा कि युवाओं में उत्साह व ऊर्जा समाहित है और युवा संकल्प लें तो कृपा शंकर को यहां से संसद भेजना है तो कोई शक्ति रोक नहीं सकती है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर जातिवाद वर्गवाद के नाम पर देश में देशद्रोही लोग है और भारत दुनिया का सिरमौर भारत बन रहा है और विपक्ष व देशद्रोहियों के स्पीपर सैल केरूप में काम कर रहे है और इनसे बचने की जरूरत है और यह लोग प्रधानमंत्री को रोकने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि आपका एक एक वोट से कमल खिलने से कोई नहीं रोक सकता है।
उन्होंने कहा कि आज देश आगे बढ रहा है और देश का नाम दुनिया में आगे बढ रहा है और युवाओं को इसके लिए आगे आना होगा और कोई शक्ति युवाओं को रोक नहीं सकती है और दस वर्षों में अनेकों उल्लेखनीय कार्य हुए है और देश का युवा सजग होकर मोदीजी किस दिशा में देश को लेकर चल रहे है। उनहेांने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत की विश्व के मानचित्र पर है जो पूर्व में नहीं था।
उन्होंने कहा कि 2०14 से पहले भारत दब्बू और पिछलग्गू भारत था और आज विश्व का तीसरा देश बन गया है और यह इस लिए हो रहा है देश के युवा जागरूक है और युवाओं को प्रोत्साहित करने में प्रधानमंत्री आगे रहते है और भारत युवाओं का देश है और यही हमारी ताकत है और आज भारत में अनेकों अभूतपूर्व कार्य किये है और आईआईटी आईआईएम का निर्माण बडे स्तर पर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि साठ सालों में 74 हवाई अडडे थे और अब कई हवाई अडडे बनाये गये है और स्थानीय स्वदेशी मोबाइल कंपनियां अपने उपकरणों को विदेशों में दे रहे है और केन्द्र सरकार की अनेकों योजनायें संचालित कर लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का
धारा 37०, सीएए लागू करना, तीन तलाक हो और अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण किया गया और कई ऐतिहासिक निर्णय लिये गये है और उत्तर प्रदेश भयमुक्त, अपराध मुक्त, दंगा मुक्त और माफिया मुक्त योगीजी के नेतृत्व में हो गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में उत्तर प्रदेश में माफियाओं का राज होता है और वहीं वसूली गेंग होते थे जिन्हें सपा व बसपा की सरकारों का संरक्षण प्राप्त था और देश विदेश की बडी कंपनियां निवेश कर रही है। गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बहुसंख्य हिन्दू आबादी का 14 प्रतिशत आबादी कम हो गई है और एक आबादी बढ़ गई है और यह प्रश्न सभी के मन में आ रहा है। साठ सालों में एक ऐसी पार्टी का शासनकाल रहा है जिसने सनातन को नुकसान पहुंचाया कांग्रेस समाजवादी, बहुजन समाज पार्टी है और इस पार्टियों को पता है कि जीत नहीं रहे है और यह गठबंधन क्यों बना रहे है और इनकी सरकार बनने वाली नहीं है। देश में मोदीजी की सरकार बन रही है और प्रधानमंत्री मोदी बनने वाले है तो यह चुनाव में क्यों लड़ रहे है जब जीतने वाले ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और गठबंधन परिवार को बचाने भ्रष्टाचार व पापों को छिपाने के लिए गठबंधन बना रहे है और जनसंख्या की बात, तुष्टिकरण की बात आ रही और कर्नाटक को एक वर्ग विशेष को दे दिया गया है और ओबीसी का आरक्षण। कभी भी आरक्षण को बंद नहीं होने दिया जायेगा और प्रधानमंत्री यह बात लगातार कह रहे है और देश में एक समान नागरिक संहिता हो और उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को विधेयक बना दिया गया है और समान नागरिक संहिता की गंगा पूरे देश में जाने वाली है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक समान कानून बनाने के लिए संकल्प पत्र में उल्लेखित किया है और उत्तराखंड में पांच हजार एकड भूमि को मुक्त कराया गया है और नकल रोकने को सख्त कानून लागू किया गया है और एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है ओर दूसरी ओर गठबंधन के लोग कह रहे है कि चार सौ सीटे आयेंगी तो संविधान को बदलने का काम करेंगें। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुरूप काम किया जायेगा और देश की जनता ने लगातार जनादेश दिया है और पूरी दुनिया में योगा दिवस मनाया जा रहा है और कर्नाटक का माडल को देश में लागू करने का प्रयास किया जा रहा है और एक समुदाय के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एससी एसटी और ओबीसी का आरक्षण दिया जायेगा और इस देश की संपत्ति पर अधिकार एक वर्ग विशेष का है वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था और विरासत पर भी कांग्रेस टैक्स लगायेगी और परिवार का विकास कर रहे है और देश में मुस्लिम परसनल लॉ की बात कांग्रेस करती है और कांग्रेस सपा बसपा का मंसूबा है कैसे भी सत्ता को हासिल करना चाहते है और यहां से सौगंध व संकल्प लेकर जाना है और प्रण लेकर जाना है और 25 मई को पहले मतदान फिर जलपान करना है और सभी लोगों को मतदान करने के लिए घर घर जाकर मतदान के लिए जागरूक करेंगें और यह पसीना देश के काम आयेगा और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और चारों धाम है और आदि कैलाश, गंगा मैया, जमुना मैया है और सभी लोग कृपा करेंगें।
उन्होंने तापमान अधिक है और सभी लोग धैर्य से बैठे है और मन में कोई संशय नहीं है कि कृपा शंकर को भारी मतों से विजयी बनायेंगें। उन्होंने कहा कि कमल का बटन दबायेंगें तो यहां के जन प्रतिनिधि 2० बटन विकास के लिए दबायेंगें। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।