दोस्त ने ही दोस्त का किया कत्ल

0
26

सेलाकुई(संवाददाता)। पैसे के लेनदेन को लेकर दो दोस्तों के बीच आपसी विवाद हुआ और उसके बाद दोस्त ने ही दोस्त का ईंट से हमलाकर उसका कत्ल कर दिया। कातिल को पकडने के लिए पुलिस कप्तान ने सेलाकुई थाना प्रभारी को मैदान मे उतारा और उसके बाद थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ कातिल को खोजने का ऑपरेशन चलाया और आखिरकार उसे उस समय दबोच लिया जब वह धूलकोट के जंगल मे छुपा हुआ था। पुलिस ने उसके कब्जे से खून से सनी ईंट और खून लगे वो कपडे बरामद कर लिये जो कातिल ने पहने हुये थे।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि चार मई को सेलाकुई इलाके के एक खण्डर में एक व्यक्ति अचेत पडा हुआ था और उसे जब अस्पताल ले जाया गया तो वह मर चुका था। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त कामिल निवासी सिंघनीवाला, सहसपुर के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जांच में युवक के सर पर वार कर उसकी हत्या किया जाना प्रकाश में आया था और मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करते हुए सेलाकुई थाना प्रभारी शंकी कुमार, कांस्टेबल बृजेश रावत, उपेन्द्र भण्डारी, सुधीर, मुकेश भट्ट, मुकेश पूरी, रणजीत राणा, व एसओजी देहात के पुलिसकर्मी जितेन्द्र ंिसह को हत्या का खुलासा करने के आदेश दिये थे। कप्तान ने बताया कि मृतक के परिजनो से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि मृतक ई रिक्शा चलाने का कार्य करता था तथा घटना के दिन भी ई-रिक्शा लेकर काम पर गया था। मृतक के पिता सलीम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
अजय सिंह ने बताया कि गठित टीम द्वारा आसपास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए घटना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र मे लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए उनकी फुटेजों का अवलोकन किया गया तो घटना के दिन मृतक अपने ई- रिक्शा से अपने एक साथी मोनू उर्फ इरशाद के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। मोनू उर्फ इरशाद के विषय में जानकारी करने पर उसका घटना वाले दिन से ही अपने घर से फरार होना प्रकाश में आया, साथ ही पुलिस टीम को घटना स्थल के पास दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने की भी जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने जाल बिछाकर हत्यारे मोनू उर्फ इरशाद पुत्र इरफान अली को धूलकोट के जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिससे प्रारम्भिक पूछताछ में उसके द्वारा मृतक कामिल के सर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या किया जाना स्वीकार किया गया। पकडे गये मोनू ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह ड्राइवरी का कार्य करता है तथा मृतक से उसकी पुरानी जान-पहचान थी तथा दोनो अक्सर साथ में नशा किया करते थे। चार मई को मृतक कामिल ने अभियुक्त को अपना पुराना लेन-देन का हिसाब करने तथा साथ में नशा करने के लिये बुलाया तथा दोनों, मृतक के ई-रिक्शा से घटना स्थल तक गये, जहां दोनो के द्वारा नशा किया गया। इस दौरान पैसों के हिसाब को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया तथा अभियुक्त मोनू उर्फ इरशाद द्वारा मौके पर पडी ईंट से मृतक कामिल के सर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके पश्चात अभियुक्त मृतक का ई-रिक्शा लेकर घटना स्थल चला गया तथा आगे जाकर रास्ते में मृतक के ई-रिक्शा को सडक किनारे खडा कर अपनी खून लगी हुई टी शर्ट को ई-रिक्शा के अन्दर छिपा दिया तथा पुलिस से बचने के लिये अपने घर से फरार हो गया था।

LEAVE A REPLY