पुष्कर, ‘द लेजेंड’

0
21

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री राज्य ही नहीं बल्कि देशभर मे ‘लेजेंड’ राजनेता बन गये हैं और उनकी धमक जिस तरह से लोकसभा चुनाव मे देखने को मिल रही है उसको लेकर भाजपा के अन्दर तो यह आवाज उठने लगी है कि उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री आईपीएल के सुपर स्टार महेन्द्र सिंह धोनी की राह पर आगे निकल पडे हैं जो उत्तराखण्ड मे हुये विधानसभा चुनाव से लेकर उपचुनाव मे ‘लेजेंड’ राजनेता के रूप मे अपनी एक बडी तस्वीर आवाम के सामने पेश कर गये हैं। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल मे जिस तरह से भाजपा के आक्रामक प्रचारक रहे प्रमोद महाजन पार्टी के अन्दर एक चमकते हुए राजनेता बन गये थे उसी शैली मे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री भी राजनीति के वह चमकते सितारे बन गये हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव मे देश के कई राज्यों मे भाजपा के प्रत्याशियों को उनका साथ खूब रास आ रहा है। मुख्यमंत्री ने अपने अल्प कार्यकाल मे जिस तरह से अपने आपको राजनीति की बुलंदियों पर लाकर खडा कर दिया है उससे उनका राजनीतिक भविष्य तेजी के साथ देशभर मे उज्जवल नजर आने लगा है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री भाजपा हाईकमान की उम्मीदों पर जिस तेजी के साथ खरे उतरते चले गये उसके चलते उनका उत्तराखण्ड से लेकर देशभर मे राजनीतिक ग्राफ बुलंदियों पर पहुंचना शुरू हो गया। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री आवाम के दिलो को जीतने मे जिस तेजी के साथ आगे बढे़ उसके चलते उनका उत्तराखण्ड से लेकर देशभर के भाजपा नेताओं मे राजनीतिक वजूद इतना बुलंद हो गया कि लोकसभा चुनाव मे भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देश के बडे-बडे राज्यों मे पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार मे आगे कर रखा है। मुख्यमंत्री जिस राज्य मे भी पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने के लिए गये वहां उनके रोड-शो मे आवाम का जनसैलाब सडकों पर उमड़ आया और पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन मे शामिल हो रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने साथ पाकर भाजपा प्रत्याशी खूब गदगद नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पिछले लम्बे समय से हर मोर्चे पर खुद ही डटे हुये नजर आ रहे हैं और उनका एक पैर उत्तराखण्ड मे दिखाई देता है तो दूसरा पैर उनका दिल्ली मे मौजूद रहता है। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड से लेकर देशभर मे प्रचार-प्रसार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि जैसे आईपीएल मैचों मे कई बार महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने दम पर वर्ल्ड कप जीताकर क्रिकेट के मैदान मे अपना डंका बजाया है उसी तर्ज पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल मे जहां विधानसभा चुनाव मे सारे मिथक तोड़ते हुए एक बार फिर विधानसभा चुनाव मे भाजपा की सरकार बनाई तो वहीं राज्य मे हुये उपचुनाव मे भी उन्होंने अपना डंका बजाया और राजनीतिक पिच पर वह ‘द लेजेंड’ के रूप मे नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूदा दौर मे जहां लोकसभा चुनाव मे प्रचार-प्रसार के रथ पर सवार होकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं तो वहीं उत्तराखण्ड के जंगलो मे लगी आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए उन्हांेने दिल्ली मे बैठकर ही मोर्चा खुद संभाला था। अब दस मई को शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अलर्ट मोड मे हैं और उन्हांेने राज्य के सभी बडे अफसरों को दो टूक संदेश दे रखा है कि चारधाम यात्रा सुगम और सुरक्षित होनी चाहिए और दस मई से पहले चारधाम की सभी सड़कें चकाचक दिखाई दें जिससे यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को इस बात का अहसास हो कि उनकी यात्रा सुगम रहेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जंगलो मे लगी आग पर जल्द से जल्द काबू पाने और चारधाम यात्रा मार्ग पर शत-प्रतिशत आग बुझाने का टास्क अफसरांे को देकर यह साबित कर दिया है कि वह ‘द लेजेंड’ राजनेता हैं।

LEAVE A REPLY