मोदी टीम के आक्रामक प्रचारक बने सीएम

0
42

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंत्र धारण करने वाले मुख्यमंत्री ने अपने सवा दो साल के कार्यकाल मे ही उत्तराखण्ड से लेकर देशभर मे अपनी धमक बना ली है और जिस विजन के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं उससे वह मोदी टीम के आक्रामक प्रचारक के रूप मे अपनी एक नई छवि उभारते हुए नजर आने लगे हैं। भाजपा कुनबे मे धामी का रूतबा जिस तरह से बुलंदियों पर पहुंच गया है उससे आवाम को नजर आने लगा है कि वह राजनीति के ऐसे उभरते हुए सितारे दिखाई देने लगे हैं जो मोदी टीम मे दूसरी कतार मे सबसे ऊपर पायदान पर आकर खडे हो गये हैं? मुख्यमंत्री का लोकसभा चुनाव मे राज्य दर राज्य पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन मे भाग लेने और उनके लिए जनसभायें करने का जो सिलसिला शुरू कर रखा है उससे साफ नजर आ गया है कि आज मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री की उमीदों पर किस तरह से खरे उतरते जा रहे हैं।
उत्तराखण्ड का इतिहास गवाह है कि कभी भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड मे किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री को अपने करीब नहीं किया जैसा उन्होंने मौजूदा दौर मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने करीब लाकर उन्हें अपना सखा और छोटा भाई मान रखा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वच्छ राजनीति का ही परिणाम है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी दिल्ली मे जाते हैं तो वहां उन्हें देश के प्रधानमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्रियों ने एक से एक बडी विकास योजनायें मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी की झोली मे डाली और उन्हें उत्तराखण्ड से लेकर देशभर मे एक कद्दावर नेता बनाने के लिए उन्हें आगे कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश मे सबसे पहले यूसीसी कानून को विधानसभा मे पास कराकर जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से शाबाशी ली थी वह देश की जनता ने देखी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास विजन को आवाम के सामने रखते आ रहे हैं और वह लम्बे अर्से से यह भी दम भरते आ रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनकर भारत को नई उडान पर ले जाने के लिए आगे खडे हुये नजर आयेंगे।
मौजूदा दौर मे लोकसभा का चुनाव चल रहा है और भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य दर राज्य भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन मे प्रचार के लिए मैदान मे उतार रखा है। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी भाजपा के आक्रामक प्रचारक के रूप मे अब तक अपनी बडी पहचान बनाने मे कामयाब हुये हैं और उन्होंने कई राज्यों मे जाकर भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उन्होंने उनके समर्थन मे खुलकर रोड-शो किये और जनसभाओं मे जिस तरह से वह कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को लेकर उन पर प्रहार करने मे आगे आ रखे हैं उससे उनका राजनीतिक इकबाल काफी बुलंदियों पर पहुंच गया है और भाजपा के दिग्गज राजनेताओं को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मे एक बडे राजनेता की झलक नजर आने लगी है।

LEAVE A REPLY