श्यामपुर में देशी शराब का ठेका हटाये जाने को प्रदर्शन

0
33

देहरादून(संवाददाता)। वार्ड नंबर 92, 93 के आदर्श विहार सोसाइटी श्यामपुर के आवासीय कालोनी, स्कूल व मन्दिर के मध्य खुले देशी शराब की दुकान बन्द किये जाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। यहां आदर्शन विहार सोसाइटी से जुडे हुए क्षेत्रवासी बडी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां पर देशी शराब का ठेका बंद किये जाने की मांग को लेकर
प्रदर्शन किया और इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा वार्ड नंबर 92 व 93 के अन्तर्गत आदर्श विहार लेन नंबर सात श्यामपुर प्रेमनगर देहरादून में आबादी के बीच खोली गई है और जिसके समीप कई मन्दिर एवं आठ स्कूल के नजदीक ही उक्त शराब के ठेके को खोल दिया गया है और शराब की दुकान के सामने चाय बगान है जिसमे की वार्ड नंबर 92 व 93 के े क्षेत्रवासी महिलाए -बुजर्ग एवं बच्चे सुबह शाम टहलने भी जाते है एवं बच्चे खेलते है। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कहा कि शराब का ठेका खुलेने से पूरे क्षेत्र में माहौल खराब हो रहा है एवं सडक पर हर समयस जाम बना रहता है। शराब का ठेका खुलेन से पूरे क्षेत्र में माहौल खराब हो रहा है एवं सडक पर जाम बना रहता है और जिससे आवाजाही में दिक्कत आ रही है। दुकान से शराब लेकर चाय बागान में पीने का अड्डा बना दिया है। इसके साथ सूखा नशा भी कर रहे है। जिसमें क्षेत्र में भय का माहौल है जिससे की महिला बच्चों में असुरक्षित महसूस करहे है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्योंकि पूर्व में में चायबागान अनेकों अपराधी घटनाएं जैसे मर्डर रैप जैसी घटित हो चुकी है। यह मामले थानें में दर्ज है। अत: घनी आबादी एवं आवासीय दोग से शराब के ठेके को कही और हस्तांतरित किया जाए अन्यया क्षेत्रवासी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगें।
इस अवसर पर प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में समाजसेवी अरूण भटट, अनिल सिंह, राजीव कुमार, वीना तोपाल, बृजेन्द्र सिंह भंडारी, सावित्री भंडारी, पूनम रावत, विजय रावत, रीया सेठी, अमित सेठी, अजब सिंह राणा, पूनम चौहान, संदीप चौहान, सरोजनी, महावीर चिनवान, राजेन्द्र सिंह मेहरा, लवली मेरा, कंचन सरोज, दिवान सिंह डसीला, चन्द्रकला डसीला, नरेन्द्र सिंह, पुष्पा देवी, कुसुम नेगी, भूपेन्द्र सिंह नेगी, ललिता चौहान सहित अनेक क्षेत्रवासी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY