देहरादून(नगर संवाददाता)। राजधानी में अनेक संगठनों ने हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रायें झांकियों के साथ निकाली गई जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। वहीं विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा निकाली। इस दौरान शोभायात्रा से गांधी रोड़ और आसपास की सड़कों जाम लगा रहा और लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।
यहां विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता लक्ष्मण चौक स्थित हिन्दू नेशनल इंटर कालेज परिसर में इकटठा हुए और वहां से झांकियों के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली और राजधानी के विभिन्न स्थानों से होते हुए शोभायात्रा पुन: हिन्दू नेशनल स्कूल पहुंचकर समाप्त हुई इस अवसर पर बजरंग दल संगठन के वरिष्ठ नेता विकास वर्मा ने कहा कि विहिप व बजरंग दल की यह विशाल यात्रा में इस बार हजारों की संख्या में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल का विस्तार पूरे देश में हो रहा है। उन्होंने कहा कि और धर्म यात्रा का संदेश समाजिक समरसता , सेवा, सुरक्षा संस्कार, का एक उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करते है। इस अवसर पर शोभयात्रा में अनेकों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे। वहीं जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया।