महावीर जयंती पर राजधानी में निकाली रथयात्रा

0
22

देहरादून(नगर संवाददाता)। भगवान महावीर स्वामी के 2623 वे जन्म कल्याणक महोत्सव महावीर जयंती के अवसर पर राजधानी में भव्य शोभायात्रा व रथयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर एवं जैन भवन से शोभायात्रा व रथयात्रा प्रारम्भ होकर तीर्थंकर महावीर चौक, झण्डा बाजार, अखाडा बाजार, मोती बाजार, पलटन बाजार, घंटाघर, दर्शन लाल चौक, पंचायती मन्दिर, चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मन्दिर, डिस्पेंसरी रोड़, धामावाला, राजा रोड़ से गांधी रोड़ होते हुए वापस जैन भवन पर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर भगवान महावीर स्वामी के 2623 वे जन्म कल्याणक महोत्सव महावीर जयंती के अवसर पर मीडिया संयोजक मधु सचिन जैन ने बताया कि तीन दिन के कार्यक्रम पूज्य गिरनार पीठाधीश, कर्मयोगी, क्षुल्लकरत्न 1०5 समर्पण सागर महाराज के पावन निर्देशन एवं सानिध्य मे जैन धर्मशाला में आयोजित किये जा रहे हैं उन्होंने बताया कि आज भगवान महावीर स्वामीके 2623वे जन्म कल्याणक पर्व (महावीर जयंती पर्व) पर प्रात: 6.3० बजे श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एव जैन भवन स्थित मंदिर में भक्तों द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जलाभिषेक के ब्रह्द शांतिधारा की गयी। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात प्रात: 1०.०० बजे मंदिर प्रांगण मे रथयात्रा हेतु पात्रों का चयन लकी ड्रा द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि जिसमें प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के रथ पर ख्वासी का सौभाग्य चिराग जैन, ध्रुव जैन को, कुबेर बनने का सौभाग्य अरुण जैन को, सारथी बनने का सौभाग्य बिजेंद्र जैन और पंकज जैन, इंद्र बनने का सौभाग्य हर्ष जैन, आशीष जैन को एव आरती करने का सौभाग्य उदित जैन को प्राप्त हुआ। अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के रथ पर ख्वासी का सौभाग्य आदविक जैन को, सारथी बनने का सौभाग्य अजय जैन, शांति गैस इंद्र बनने का सौभाग्य संजय जैन को प्राप्त हुआ।Ó
उन्होंने बताया कि ऐरावत हाथी रथ पर धनपति कुबेर बनने का सौभाग्य अमन जैन एव बग्गी पर इंद्र इन्द्राणी बनने का सौभाग्य कई लोगों को प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि रथयात्रा का संचालन जैन मिलन पारस द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि रथयात्रा प्रात: बजे जैन भवन गांधीरोड से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्ग तीर्थंकर महावीर चौक, अखाड़ा बाजार, मोती बाजार, पल्टन बाजार, घंटाघर, डिस्पेंसारी रोड, धामावाला से राजा रोड, प्रिंस चौक होते हुए वापस जैन भवन पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर शोभायात्रा रथयात्रा में जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, महामंत्री राजेश जैन, सुनील जैन, मनोज जैन, नरेश चंद जैन, सचिन जैन, उत्सव समिति संयोजक संदीप जैन, अमित जैन, अर्जुन जैन, अशोक जैन, प्रमोद जैन, सुरेश जैन, राजीव जैन, गौरव जैन, अवनीश जैन, मोनिका जैन, सुनैना जैन, जुली जैन, संगीता जैन, पूनम जैन, सरिता जैन, नमन जैन, ममलेश जैन, बीना जैन आदि बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY