सीएम को भरोसाः पांचों सीटे बडे अंतर से जीतेंगे

0
21

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड मे लोकसभा की पांचो सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को बडी जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक बडे विजन के साथ आवाम के बीच दस्तक दी और आह्वान किया था कि राज्य की पांचों सीटों पर कमल खिलाकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाये। मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार मे जिस तरह से अपनी ताकत झोंक कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड-शो और रैलियां की उसके चलते मुख्यमंत्री ने यह संदेश दे रखा था कि राज्य की पांचों सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को बडी जीत हासिल होगी। अपना मतदान करने से पहले मुख्यमंत्री परिवार के साथ मां के मन्दिर मे पूजा अर्चना करने भी पहुंचे थे और चुनाव मे भले ही मतदान प्रतिशत पहले की अपेक्षा कम हुआ हो लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री को भरोसा है कि उत्तराखण्ड की पांचों सीटों को वह बडे अंतर से जीतेंगे। मुख्यमंत्री के इस भरोसे को देखकर कहीं न कहीं विपक्ष मे भी जरूर हलचल मचेगी?
उत्तराखण्ड मे हुये लोकसभा चुनाव की पांचो सीटो पर भाजपा की ओर से प्रचार प्रसार मे काफी बढत बनाई थी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पांचो प्रत्याशियों को चुनाव मे बडी जीत दिलाने के लिए रात-दिन एक किया था और उन्होंने हर लोकसभा सीट पर धुंआधार जनसभायें और रोड-शो कर आवाम को पार्टी प्रत्याशियों को बडी जीत दिलाने का आह्वान भी किया था। उत्तराखण्ड का इतिहास मे पहली बार ऐसा देखने को मिला कि राज्य के मुख्यमंत्री ने एक-एक लोकसभा सीट पर कई-कई बार रोड-शो और जनसभायें कर चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। उत्तराखण्ड की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए हमेशा अगली पक्ति मे खडी दिखाई देती रही जिसके चलते पार्टी प्रत्याशियों को यह विश्वास हो चला था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके सारथी बनकर उन्हें चुनाव मे बडी जीत का स्वाद चखायेंगे। उत्तराखण्ड मे भाजपा ने पार्टी प्रत्याशियों की जीत को लेकर आवाम के सामने आकर उन्हें उत्तराखण्ड को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने की खुलकर गारंटी दी थी। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी भी राज्यवासियों को संदेश देते रहे कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड से बेहद लगाव है और उन्होंने उत्तराखण्ड के विकास मे हमेशा राज्य सरकार की झोली मे बडी-बडी विकास योजनाओं का तोहफा दिया है। हालांकि इस चुनाव मे आवाम की खामोशी शुरूआती दौर से ही कई सवालों को जन्म देती रही कि आखिरकार आवाम इस चुनाव को लेकर क्यों चुप्पी साधे हुए है?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार मे जो ताकत झोंकी और वह चप्पे-चप्पे पर बार-बार रोड-शो करने के लिए आगे बढ़े उसे देखकर आवाम को पुष्कर सिंह धामी की गारंटी पर यकीन हो रहा था कि वह जो कहते हैं वह करतेे हैं। उत्तराखण्ड मे कल चुनावी मतदान खत्म हुआ तो मतदान प्रतिशत 2०19 की तुलना मे कम होने के चलते भाजपा व कांग्रेस को बडा बेचैन कर गया और यह सवाल पनपा कि आखिरकार चुनाव आयोग की तमाम पहल के बावजूद भी मतदाताओं में मतदान करने का वो जज्बा देखने को क्यों नहीं मिला जैसा चुनाव आयोग आये दिन मतदान को लेकर दम भर रहा था? उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य मे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुये चुनाव को लेकर सभी कर्मचारियों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है इसके साथ ही उन्होंने भरोसे के साथ कहा है कि उत्तराखण्ड क पांचो लोकसभा सीटें वह जीतेंगे और यह जीत बडे अंतर से होगी।

LEAVE A REPLY