सीएम की गारंटी से आवाम के सपनों को लगे ‘पंख’

0
21

धामी के प्रचार से चुनावी समीकरण बदल गये!
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड की पांचो लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुरूआती दौर से ही आक्रामक रूख अपनाते हुए रैलियों में कांग्रेस को दहाड़ना शुरू कर दिया था और उन्होंने कांग्रेस पर परिवारवाद से लेकर कई मुद्दों पर उसे कटधरे मे खडा किया तो विपक्ष में एक खलबली से देखने को मिली? उत्तराखण्ड मे पौडी, टिहरी, हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर चुनाव लड रहे उम्मीदवार आवाम पर अपनी राजनीतिक धमक से उन्हें भाजपा की ओर आकर्षित करने मे सम्भवतः सफलता की तरफ आगे नहीं बढ़ पा रहे थे तो मुख्यमंत्री ने जब पार्टी प्रत्याशियों के लिए धुआंधार प्रचार करने का सिलसिला शुरू किया और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाये जाने का आह्वान करना शुरू किया तो उनके धाकड प्रचार से उत्तराखण्ड का चुनावी समीकरण बदल गया और सीएम की गारंटी से आवाम के सपनों को जो नये पंख लगते हुए दिखाई दे रहे हैं उससे कहीं न कहीं मुख्यमंत्री को भी विश्वास है कि उत्तराखण्ड की जनता डबल इंजन सरकार के साथ इस चुनावी बेला मे खडी हुई नजर आयेगी?
भाजपा हाईकमान ने इस बार जहां पौडी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत को चुनाव मैदान मे न उतारकर पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को पौडी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान मे उतारा तो वहीं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार से पूर्व भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को राजनीतिक विराम देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को चुनाव मैदान मे उतारा है। वहीं टिहरी लोकसभा सीट पर इस बार भी माला राज्य लक्ष्मी शाह को चुनावी रणभूमि मे उतारा गया है तो वहीं नैनीताल लोकसभा सीट पर एक बार फिर अजय भट्ट को चुनाव लडने के लिए आगे किया है इसके साथ ही अल्मोडा लोकसभा सीट से एक बार फिर अजय टम्टा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। टिहरी, पौडी, हरिद्वार लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत को लेकर एक संशय बना हुआ नजर आ रहा था जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की पांचो सीटों पर एक बार फिर कमल खिलाने के लिए ताबडतोड प्रचार प्रसार कर विपक्ष की नींद उडा दी? वहीं मुख्यमंत्री ने इस चुनावी बेला मे हर प्रत्याशी के लिए जिस तरह से बार-बार रोड-शो और बडी-बडी जनसभायें कर आवाम को डबल इंजन के विकास से रूबरू कराया उसके चलते आवाम को मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी की गारंटी खूब रास आती हुई दिखाई दी और आवाम के चेहरे मुख्यमंत्री की गारंटी से खूब गुलजार होते हुए भी नजर आये?
मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी की गारंटी पर राज्य की जनता को जिस तरह से विश्वास हो चला है उससे भाजपा प्रत्याशियों के चेहरों की मुस्कान देखते ही बन रही है। मुख्यमंत्री ने हर जनसभा मे जिस तरह से कांग्रेस पर ताबडतोड प्रहार किये और आवाम को संदेश दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है और वह उत्तराखण्ड के विकास की हमेशा चिंता करते रहते हैं और आज तक जितना भी विकास हुआ है वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से ही हुआ है। डबल इंजन सरकार उत्तराखण्ड के विकास को लेकर आवाम के बीच जिस तरह से एक बडा संदेश देने मे आगे बढ़ी हुई है उसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी को पूर्ण विश्वास है कि कल मतदान मे उत्तराखण्ड की जनता डबल इंजन सरकार के विकास पर अपनी मोहर लगायेगी। उत्तराखण्ड मे जिस तरह से भाजपा के कुछ उम्मीदवारों का चुनावी गणित बिगडने का शोर मचता हुआ नजर आ रहा था उस शोर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने धाकड़ प्रचार से खामोश कर दिया और उन्होंने अपने रोड-शो और जनसभाओं मे मोदी की गारंटी को लेकर जो एक नई उडान भरने का संकल्प लिया उसको देखते हुए उत्तराखण्ड की जनता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गारंटी से नये पंख लगते हुए दिखाई दे रहे हैं?

LEAVE A REPLY