अपने-अपने वर्ग में इशानिया सिंह ने कब्जाया दोहरा खिताब

0
28

देहरादून(संवाददाता)। प्रोफेशनल लॉन टेनिस एकेडमी देहरादून में आज नवीं स्टेट क्ले कोर्ट चैम्पियनशिप का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 26/11 मुंबई हमलों के हीरो रहे रिटायर्ड ब्रिगेडियर वीएसएम गोविंद सिंह सिसोदिया ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विजेता और उपविजेताओं को सम्मानित किया और खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर इशानिया सिंह ने दोहरा खिताब हासिल किया और उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट में वैल्हम ब्वॉयज स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल रिवर साइड, आर्यन स्कूल और डीपीएस समेत कई स्कूलों के 9० खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस अवसर पर अंडर 1० के पुरूष वर्ग में शिवांश रावत विजेता रहे, जबकि युवराज उप विजेता रहे और इस दौरान महिला वर्ग में इशानिया सिंह विजेता, वेदांती उप विजेता रही। इस अवसर पर अंडर 12 के पुरूष वर्ग में रुशील सिंघल विजेता रहे जबकि दक्ष उप विजेता रहे और महिला वर्ग में ईशानिया सिंह ने विजेता होने का गौरव हासिल किया और सेहर सरन उप विजेता रही। इस अवसर पर चैम्पियनशिप के अंडर 14 के पुरुष वर्ग में आरुष मंगल विजेता रहे और अर्णव गर्ग उप विजेता रहे। इस अवसर पर इसी ग्रुप के महिला वर्ग में दिव्या कुमावत विजेता रही और वैष्णवी बिष्ट उप विजेता रही। इस अवसर पर अंडर 16 के पुरूष डबल्स वर्ग में आरुष व आरव की जोडी विजेता रही और अर्चित-शौर्या की जोड़ी उपविजेता रही। इस दौरान इसी के चलते हुए महिला डबल्स में दीया व सिहर की जोड़ी विजेता रही और वैष्णवी एवं हरमेहर की जोड़ी उप विजेता रही।
इस अवसर पर अंडर 18 आयु वर्ग के पुरुष में शिवांग वर्मा विजेता रहे, जबकि रक्षित बजाज उप विजेता रहे। पुरूष डबल्स में शिवांग व जसकीरत की जोड़ी विजेता रही, जबकि रक्षित व अरनव की जोड़ी उप विजेता रही। इस अवसर पर ओपन में पुरुष वर्ग में ऋतुराज सिंह पटवाल विजेता रहे, जबकि उमाकांत उप विजेता रहे। इस दौरान पुरुष डबल्स के वर्ग में ऋतुराज व शिवांग की जोडी विजेता रही और सागर शर्मा व उत्तरेश्वर की जोड़ी उप विजेता रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया ने विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने खिलाडिय़ों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे आगे भी कड़ी मेहनत करते रहें। इस अवसर पर टूर्नामेंट डायरेक्टर मोहित गोयल, शैली माकिन , उत्तरेश्वर, मैच ऑफिशियल नंदिता, जीत और खिलाडिय़ों के अभिभावक भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY