सीएम साहब एक सेल्फी हो जाये…

0
22

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड की युवा मुख्यमंत्री का आवाम मे किस तरह से क्रेज एक सुपर स्टार की तरह हो गया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी मुख्यमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन मे जनसभा करने के लिए पंडाल की ओर अपनी एंट्री करते हैं तो मातृशक्ति जहां उन्हे अपना आशीर्वाद देने के लिए उन पर फूलो की वर्षा और उनका तिलक करने के लिए आगे आ रही है तो वहीं पंडाल से हर तरफ यह आवाज भी उठती आ रही है कि सीएम साहब एक सेल्फी हो जाये…। मुख्यमंत्री भी सुरक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज कर महिलाओं व आवाम के साथ सेल्फी लेने के लिए आगे आ जाते हैं और उसके बाद महिलाओं मे जिस तरह से मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच जाती है वह यह बताने के लिए काफी है कि आवाम को मुख्यमंत्री का राजनीतिक स्वरूप उन्हें खूब भा रहा है और उन्हें यह भी विश्वास हो चला है कि उनका मुख्यमंत्री विकास पुरूष है।
उत्तराखण्ड मे सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों ने राजनीति करने का जो पैमाना तय किया हुआ था उसमे हमेशा उन्होंने राज्य की जनता से अपने आपको दूर ही रखा और वह एक राजा की तरह ही सलतनत चलाते हुए दिखाई दिये थे? कुछ पूर्व मुख्यमंत्रियों के सलाहकारों ने उनकी राजनीति पर खूब ग्रहण लगाया क्योंकि वह सलाहकार न होकर भ्रष्टाचार का खेल खेलने मे निपुण हो गये थे? मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जब सत्ता संभाली तो उन्होंने अपनी टीम मे जो अफसरों को शामिल किया वह एक से एक जाबाज अफसर दिखाई दिये और उन्होंने मुख्यमंत्री के विजन को धरातल पर उतारने के लिए आवाम के साथ अपने आपको खडा करके यह संदेश दे दिया था कि सरकार हमेशा उनके साथ खडी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्ता चलाने के लिए फ्लावर और फायर रूप धारण किया और उत्तराखण्ड की जनता के दिलो मे राज करने का जो उन्होने सिलसिला शुरू किया उसके चलते वह उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि देश-विदेश मे भी अपनी सादगी और स्वच्छ राजनीति के बल पर अपनी एक बडी पहचान बनाने मे सफल हो गये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐसे राजनेता हैं जो मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही हमेशा गढवाल और कुमांऊ के हर जिले मे चप्पे-चप्पे पर आवाम के बीच गये और उन्होंने वहां विकास के जो नये आयाम स्थापित किये उसके चलते वह आवाम के दिलों मे छा रखे हैं। उत्तराखण्ड मे भले ही चुनावी रण सजा हुआ हो लेकिन इस चुनावी महासंग्राम मे भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक इकबाल बुलंदियों पर दिखाई दे रहा है और वह जहां पर भी रोड-शो और जनसभायें करने के लिए पहुंच रहे हैं वहंा आवाम का जनसैलाब उमडता हुआ नजर आ रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब जनसभाओं को सम्बोधित करने के लिए मंच की ओर अपने कदम आगे बढाते हैं तो पंडाल मे महिलायें आगे आकर उन्हें अपना आशीर्वाद और तिलक कर उन्हें लम्बे युग तक सत्ता मे बने रहने का आशीर्वाद देती हैं तो वहीं पिछले काफी समय से आवाम व महिलाओं मे मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने का क्रेज काफी बढा हुआ है और कभी महिलाये उनके साथ खुद अपने फोन से सेल्फी लेती हैं तो कभी मुख्यमंत्री उनके फोन लेकर उनके साथ सेल्फी लेकर उन्हे यह संदेश देते हुए दिखाई दे जाते हैं कि वह एक जनसेवक हैं और जनसेवक का काम आवाम की सेवा और उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होता है।

LEAVE A REPLY