देश के 28 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां व बीजेपी ने किया 42 लाख मातृशक्ति परिवारों का अपमान

0
34

देहरादून(नगर संवाददाता)। देश के 42 लाख आगंनवाड़ीध्आशा परिवार लोकसभा चुनाव मे जा सकते है भाजपा के विरोध में उतर गई है और जयपुर में बीते दिनों आँल इंडिया आंगनवाडी कर्मचारी फैडरेशन के बैनर तले 2० राज्यों की आंगनवाड़ी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी और जिसमे सर्वसम्मति से यह तय किया गया था कि,जो राजनैतिक दल लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र मे देश की 28 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्री,सहायिका व 14 लाख आशा वर्कर्स के मानदेय वृद्धि प्रोत्साहन राशि मे सम्मान जनक बढोत्तरी का भरोसा देगा, उसी के पक्ष में मतदान व समर्थन किया जायेगा।
यहां जानकारी देते हुए फैडरेशन की राष्ट्रीय सदस्य एवं उतराखंड राज्य आंगनवाडी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने बताया कि देश में 42 लाख आंगनवाड़ी, व आशा वर्कर परिवार उस पार्टी का समर्थन करेगा जो उनकी मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करेगा और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी की मांगों का उल्लेख किया है और इसलिए कांग्रेस को समर्थन दिया जायेगा। इस अवसर पर फैडरेशन की राष्ट्रीय सदस्य एवं उतराखंड राज्य आंगनवाडी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने बताया कि,केंद्र की सत्तासीन बीजेपी सरकार ने गत पांच वर्षों में महंगाई बढी तो कर्मचारियो को महगाई भत्ता बढाया, मजदूरों की मजदूरी बढी परंतु आंगनवाड़ी कर्मचारियों की कोई मानदेय वृद्धि केंद्र द्वारा नहीं की गयी ।
उन्होंने बताया कि न ही अब आगे चुनावी घोषणा पत्र में कोई मानदेय वृद्धि का भरोसा दिया गया जो कि, मातृशक्ति का सीधा -सीधा अपमान है। इस अवसर पर खत्री द्वारा बताया गया िसभी राजनैतिक दलो को संगठन द्वारा मांग पत्र भेजकर मांगों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को छोडकर किसी भी दल ने आंगनवाड़ी की मांगों को घोषणा पत्र में शामिल नही किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र द्वारा दी जा रही मानदेय अंशदान राशि को दोगुना करने का घोषणा पत्र मे भरोसा दिया है और इसलिए ऑल इंडिया आंगनवाडी कर्मचारी फैडरेशन की मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार देश की 42 लाख आंगनवाडी और आशा परिवार देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगें।

LEAVE A REPLY