दूरस्थ दुर्गम क्षेत्रों के लिए निकली पोलिंग पार्टियां

0
33

देहरादून(नगर संवाददाता)। उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अब चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे तक होगा और वहीं दूसरी ओर रायपुर स्पोट्र्स कॉलेज से चकराता सहित अन्य स्थानों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना की गई और मुख्य चुनाव अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम, जिलाधिकारी सोनिका एवं अन्य अधिकारी स्पोर्टस कालेज पहुंचे और वहां पर उन्होंने कार्यों का जायजा लिया।
वहीं दूसरी ओर मतदान की तैयारियंा शुरू हो चुकी है। राज्य के दूरस्थ दुर्गम क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी आज से शुरू हो गई है, वहीं राजधानी के स्पोट्र्स कॉलेज रायपुर में ईवीएम मशीनें रखे जाने के लिए स्ट्रांग रूम भी बना दिया गया है। क्योंकि मतगणना आगामी चार जून को होनी है इसलिए जिन सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जाने हैं उन क्षेत्रों में ईवीएम मशीनों की लंबे समय तक सुरक्षा की जानी है इसके लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
इस दौरान बताया गया कि राज्य के सबसे दूरस्थ और दुर्गम माने जाने वाले कनार मतदान केंद्र जो पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में पड़ता है तथा 18 किलोमीटर चलकर इस मतदान केंद्र तक पहुंचना पड़ता है, के लिए आज दो पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया वहीं पुरोला और मोरी जिसे 3कृ3 कहा जाता है के लिए भी 11 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है।

LEAVE A REPLY