कांग्रेस ने स्वार्थ की राजनीति कर लोगों को ठगा

0
63

यहां धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थत्यूड में राजकीय इंटर कालेज ढ़ाणा खेल मैदान में टिहरी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में प्रतिभाग कर चुका है और मतदान का दिन एक त्योहार के रूप में होगा और इस दिन नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि जितने भी वोट मिले और प्रतिशत धनोल्टी विधानसभा का होना चाहिए। यह चुनाव मेरा व आपका नहीं बल्कि देश को भारत को विकसित भारत बनाने है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो गया।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण व मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई है और यह गौरव की बात है और एक लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाये गये है और आयुष्मान योजना के अंतर्गत लोगों का उपचार हो रहा है और वैसे अस्पताल कोई न जाये और मां सुरकुंडा सब पर कृपा बनाये रखे और सभी को एक गारंटी आयुष्मान भारत लाकर किया है और प्रधानमंत्री ने पांच लाख रूपये का मुफ्त ईलाज किया जाता है और 723 विश्ववि़द्यालय से 147० हो गये है और 13 आईआईएम से बढ़कर 2० हो गई है और बिजली के उत्पादन में दुगने से ज्यादा हो गई है।
उन्होंने कहा कि 2०14 तक देश में गैस के कनैक्शन में तेजी से बढ़ोत्तरी हो गई है और जिसमें पांच गुना ज्यादा बढोत्तरी हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक राज किया लेकिन इस प्रकार के कार्य संभव नहीं थे और कांग्रेस स्वार्थ की राजनीति कर उसने लोगों को ठगने, लूटने व खसोटने का काम किया गया और हर किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और इज्जतघर बनाने का कार्य सभी के लिए हो रहा है और सभी को योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर भ्रष्टाचारी है और परिवारवाद, तुष्टिकरण को बचाना चाहते है और कुछ लोग इसके लिए आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारी को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते है कि न खाऊंगा न किसी को खाने दूंगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में एक मिथक था और चुनाव में सरकारे बदल जाती है और राज्य की जनता ने इस मिथक को तोडने का काम किया है और ऐतिहासिक निर्णय लिया है और दोबारा भाजपा की सरकार सत्तासीन हुई है ओर समान नागरिक संहिता का कानून लागू किया है और जो देश में पहला राज्य बन गया है।
उन्होंने कहा कि यह हमारी मातृशक्ति और युवाओं और बच्चों के साथ ही बुर्जुगों को इसका लाभ मिलेगा और उन्होंने कहा कि था कि नई सरकार का गठन होने पर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का कानून लायेंगें और उसे लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त नकल विरोध कानून को लागू किया गया और युवक युवतियों में योग्यता होती थी लेकिन उनका नंबर नहीं आता है और पैनड्राई से नकल हो जाती थी और नकल माफिया हावी थे और आज सौ से ज्यादा लोगों को जेल की हवा खानी पड़ी और हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये गये है और ईमानदारी से काम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि धर्मांतरण रोकने को भी कानून लाये है और प्रदेश के मूल स्वरूप को खराब करने की साजिश के लिए दंगा विरोधी कानून लाये है और सरकारी व निजी संपत्ति के नुकसान की भरपाई दंगा करने वालों से की जायेगी और लैंड जेहाद को लेकर जमीनें खाली कराई है और महिला सहायता समूह के माध्यम से उत्पाद बनाये जाते है और वह उत्पाद इतने अच्छे है कि वह बहुराष्ट्रीय कंपनियों को फेल कर रहे है। उन्हांने कहा कि इस क्षेत्र में और प्रयास करने है।
उन्होंने कहा कि इन्वेटर्स समिट में लाखों रूपये का एमओयू साईन हुए है और आगे जी 2० के अंतर्गत भी कार्य किये गये है और श्रद्धालुओं के लिए रोपवे की शुरूआत की है। क्षेत्र के विभिन्न जलस्त्रोंतों का कार्य किया जा रहा है और मोदीजी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और पहले मतदान और फिर उसके बाद जलपान करना है और नये भारत की कल्पना को लेकर मतदान करना है और जहां पर सबकी सुरक्षा के साथ ही साथ सैनिकों की सुरक्षा करेगा और इसके लिए सभी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आगे आना है।
इस अवसर पर धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिंह पंवार, जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, प्रभारी धनोल्टी विनोद रतूडी, पूर्व विधायक महावीर रांगड, जोत सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, पृथ्वी सिंह रावत, राजेश नौटियाल, गीता रावत, कुंवर सिंह पंवार, मीरा सकलानी, करण कंडारी, रामचन्द्र खंडूडी, सभी मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी,ग्राम प्रधान सहित अन्य क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY