रूद्रपुर/ देहरादून(संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि मां नंदा देवी, गोल्ज्यू देवता, जय श्री राजराजेश्वरी आदि के जयकारों के बीच विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुमायूंनी भाषा में कहा कि कैसे होरोला हालचाल, भारत को दुनियां की तीसरी बडी आर्थिक ताकत बनाने गारंटी दी है और मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार गरीब का हक छीनता है और तीसरे टर्म में भ्रष्टाचार पर और तेजी से प्रहार किया जायेगा और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर प्रहार किये और कहा कि यह भ्रष्टाचारी एवं परिवारवादी है।
इस अवसर पर उन्होंने कुमायूंनी भाषा में कहा कि कैसे होरोला हालचाल, देवभूमि उत्तराखंड में यह पहली चुनावी सभा है और अब तय नहीं कर पा रहा हूं कि प्रचार सभा है या विजयी सभा है मेरी माता का चित्र बनाकर लाये है और ऊंचा करते है तो पीछे वाले नहीं देख पाते है और नीचे कर देंगें और मेरी बात मान ली आपका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि पीछे धूप में तप रहे है और उन सबसे क्षमा मांगता हूं और पंडाल छोटा पड गया मैदान छोटा पड गया और जितने अंदर है उससे ज्यादा लोग बाहर धूप में तप रहे है जो धूप में तप रहे है हमारी व्यवस्था की कमी रही और आप सभी से क्षमा मांगता हूं और आप धूप में तप रहे है आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा ओर विकास करके लौटा दूंगा। जो लोग देवभूमि का आशीर्वाद। आपका जो प्यार मिल रहा है आशीर्वाद मिल रहे है इसके लिए आप सभी का हृदय से आभारी हूं। उन्होंने कहा कि यह चुनावी सभा भी एक ऐसे क्षेत्र में हो रही है जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है ओर यह देवभूमि व मिनी इंडिया के लिए आशीर्वाद है। उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आते है और बहुत धन्य महसूस करते है और दिल की गहराईयों से एक बात निकली थी कि देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं। है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमकों शीश नवाता हूं। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का जो प्रेम व अपनत्व वह जग जाहिर है और उत्तराखंड को विकसित बनाना है और सबसे आगे ले जाना है और इसके लिए केन्द्र की भाजपा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड रही है और 1० वर्षों में जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है और आजादी के साठ 65 साल से नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि गरीबों को 85 हजार पक्के घर बनाये और उतराखंड में 12 लाख लोगों के घरों तक पानी का कनैक्शन पहुंचाया है और पांच लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला मुफ्त गैस कनैक्शन दिया और स्वामित्व के लिए प्रोपर्टी के कार्ड दिये है और 35 लाख लोगों के पास बैकों में खाते नहीं थे उनके खाते खोले और बैकों से जोडा है और छोटे किसानों के खाते में दो हजार दो सौ करोड रूपये सीधे भेजे है। उन्होंने कहा कि यह काम कब होते है जब नियत सही होती है तो ऐसे ही काम होते है और इसलिए नियत सही तो नतीजे भी सही। उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत को दुनियां की तीसरी बडी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। इस ताकत का मतलब है लोगों की कमाई बढेगी लोगों को रोजगार के अवसर बढेगी और सुविधा बढेगी और देवभूमि उत्तराखंड को मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी गारंटी पूरा होने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि यहां एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनेगी यह गारंटी पूरी कर दिखाई और यह दशक उत्तराखंड का दशक होने वाला है ओर कमल निशान पर पडा आपका हर वोट इसी को साकार करेगा। मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के हर घर में सुविधा पहुंचाई है और लोगों का सम्मान बढाया है और आपका यह बेटा एक और बढा काम करने जा रहा है और मेरा लक्ष्य है आपको 24 घंटे बिजली मिले और बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो।
उन्होंने कहा कि इसके लिए मोदी ने पीएम सूर्यघर मुफत बिजली योजना शुरू की है और सोलर लगाने के लिए आर्थिक मदद भी कर रही है। उन्होंने कहा कि तीन सौ यूनिट बिजली मुफत मिलेगी और जरूरत से ज्यादा बिजली सरकार खरीदेगी ओर आपको इसकी कमाई होगी। सेवक ने बहनों के लिए नमो लोन दीदी योजना बनाई है और महिला स्वयं सहायता समूह को लाखों लोगों को लोन दिया जा रहा है और गांव गांव महिलायें इसका बड़ा लाभ यहां की महिलाओं व बेटियों को भी होगा। उन्होंने कहा कि मोदी इतना काम कर है और घर घर कुछ न कुछ पहुंचा रहा है तो मोदी थकता क्यों नहीं ओर मोदी मौज करने के लिए नहीं बल्कि मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि 1० साल में पहले वालों से ज्यादा हुआ है लेकिन मोदी नहीं मानता है और वह तो सिर्फ ट्रेलर है और अभी तो बहुत कुछ करना है और अभी देश को आगे लेकर जाना है ओर तब तक न रूकना है न थकना है और हमें हमारे उत्तराखंड को बहुत आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि केदार खंड की तरह मानस खंड से देश दुनिया अधिक दिखे और आदिकैलाश गया था तो देश के लोगों ने देखा नहीं था और अब यहां पर्यटकों का आंकडा लाखों में पहुंच रहा है और यहां पर पर्यटन व औद्योगिकों अपार संभावनायें है और नौजवानों का सपना ही मोदी का संकल्प है।
उन्होंने कहा कि बीते वर्षो में यहां से पलायन रूका है और जब रोजगार के लिए शहर गये साथी वापस लौटेंगें और कांग्रेस व इंडी गठबंधन ने अपने इरादे दिखा दिये है और शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार बीजेपी सरकार चुनी तो आग लग जायेगी ओर साठ साल तक राज करने वाले 1० साल सत्ता से बाहर रहे तो अब देश में आग लगाने की बात कर रहे है क्या देश को आग लगाने देंगें और यह लोकतंत्र की भाषा है और ऐसे लोगों को सजा करोगें और चुन चुन कर साफ कर दों इस बार मैदान में मत रहने दो। उन्होंने कहा कि इमरजैंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा लोकतंत्र में नहीं है और जनादेश के नाम पर लोगों को भडकाने का काम कर रही है और कांग्रेस अराजकता में झोंकना चाहती है और देश के टुकडे करने वालों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सजा देने के बजाय देश की तोडने वाले को टिकट दे दिया और कांग्रेस ने देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत का अपमान किया और देशभक्ति की भाषा व बाते किसी के गले नहीं उतरती है ओर कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में धंस गई है और कभी देश हित का सोच नहीं सकती है।
उन्होंने कहा कि सीएए के माध्यम से मां भारती में आस्था रखकर नागरिकता देती है और बांग्लादेश के परिवार, सिख, बंगाली को नागरिकता देने का विरोध कर रही है और कांग्रेस कितना भी विरोध करें इनके पास भी मोदी की गारंटी है। इस घरती का समुन्द्र तो गुरूनानक देव, गुरू गोविन्द सिंह और गुरू राम राय से है और कांग्रेस ने देश का ऐसा बंटवारा किया और गुरूनानक की पवित्र धरती हमसे छीन ली ओर अपने गुरू को दूरबीन से देखना पडा और करतार पुर कोरिडेर बनाया।
उन्होंने कहा कि सीमा विवाद नहीं होता और कांग्रेस ने मां भारती के टुकडे किये और हमारा उत्तराखंड वीर माताओं की भूमि है जो वीर संतान को जन्म देती है और एक एक इंच के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते है और उत्तराखंड वीरों की भूमि है और उत्तराखंड के लोगों को कांग्रेस का गुनाह जानना चाहिए और तमिलनाडु में एक द्वीप है जो भारत का हिस्सा था कांग्रेस ने उसे श्रीलंका को देदिया है और जो सीमा पर चला जाये तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है क्या कांग्रेस देश की रक्षा कर सकती है और कांग्रेस ने सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव का विकास बंद कर दिया और भाजपा ने उसे पहला गांव माना है और विकास कार्य किये है। उन्होंने कहा कि सेनिकों को वन रैंक वन पेंशन के एक लाख करोड रूपये से ज्यादा मिल चुके है और इसमें उत्तराखंड के वीर हजारों परिवार लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दो खेमे बन गये है और एक तरफ हम लोग ईमानदारी व पारदर्शिता जनता जनार्दन के सामने आये है और दूसरी और भ्रष्टाचारी व परिवारवादी है और दिन रात गाली दे रहे है लेकिन वह डरते नहीं है और हम कहते है कि भ्रष्टाचार हटाओ और वह कहते है भ्रष्टाचारी बचाओ।
उन्होंने कहा कि मोदी आपकी हर आवाज को सुनता है और उसके लिए आवाज उठाता है और इन धमकियों से मोदी डरने वाला नहीं है और तीसरे टर्म की शुरूआत में कम समय रह गया है और तीसरे टर्म पर भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा और यह गारंटी देने आया हूं और भ्रष्टाचार गरीब का हक किसी को भी छीनने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि पांच साल देश हित में बडे फैसले होंगें और इसके लिए सभी को मोदी को मजबूत करना है और कहा करोगे और नई ताकत व ऊर्जा दोगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सारी सीटों पर भाजपा को ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजय दिलाने के लिए प्रार्थना करने आये है। यह कमल दिल्ली पहुंचाये और यही प्रार्थना है और याद रखना है फिर एक बार चार जून। उन्होंने कहा कि देवी देवताओं के यहां मोदी की ओर से माथा टेकना है और मोदी उत्तराखंड आये और प्रणाम भेजा है। उन्होंने कहा कि कितनी भी गर्मी हो जलपान से पहले मतदान होगा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें अपना दायित्व निभाना है। इस अवसर पर अनेकों भाजपाई और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।