देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। आचार सहिंता प्रभावी होने के बाद से सीएम धामी ने राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर अपना निरंतर मूवमेंट बनाया हुआ है। सभी प्रत्याशियों के नामांकन से लेकर उनके पक्ष में माहौल बनाने के लिए सीएम धामी ने दिन-रात एक किए हुए हैं। समझिए, उनका एक पैर कभी चकराता में होता है तो दूसरा सीमांत पिथौरागढ़ में। सभी प्रत्याशियों के समर्थन में वे अब तक कम से कम दो से तीन बार प्रचार के लिए इन सीटों पर अलग-अलग स्थानों पर दस्तक दे चुके हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी भाजपा के केंद्रीय स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। उन्हें उत्तराखंड के साथ ही राजस्थान, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर व अन्य स्थानों पर पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है। उत्तराखंड हित में उनके द्वारा समान नागरिक सहिंता से लेकर नकल विरोधी कानून, दंगा निरोधक कानून, धर्मांतरण कानून कुछ ऐसे प्रमुख उदाहरण रहे हैं, जिनके कारण देशभर में धामी के नाम की चर्चा है। यही वजह भी है कि भाजपा आलाकमान ने उनकी कार्यप्रणाली और धाकड़ छवि को तमाम राज्यों में भुनाने के लिए उन्हें स्टार प्रचारकों में शामिल किया है। चूंकि, उत्तराखंड में प्रथम चरण में ही पांचों सीटों पर चुनाव होना है तो सीएम धामी भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बीते 12 दिनों में उनके द्वारा प्रत्येक लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में किये गए प्रचार की बात करें तो एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब सीएम धामी किसी न किसी सीट पर प्रचार के लिए मौजूद न रहे हों। खास बात ये की धामी जहां भी रैलियों, जनसभा या रोड शो के लिए पहुँच रहे हैं वहां हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसमें भी खासतौर से महिलाओं एवं युवाओं की संख्या सर्वाधिक है।
आचार सहिंता के प्रभावी होने के बाद 19 मार्च को सीएम धामी ने प्रचार का जो सिलसिला शुरू किया, वो दिनों दिन तेजी पकड़ता जा रहा है। 19 मार्च को वे उधमसिंहनगर के काशीपुर में कार्यक्रमों में व्यस्त रहे तो अगले ही दिन यानि 2० मार्च को खटीमा में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के साथ ही होली मिलन कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। 21 मार्च को चंपावत में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के साथ ही होली मिलन कार्यक्रमों में शामिल हुए। 22 मार्च को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री अजय टम्टा के नामांकन में शामिल होने से पूर्व उन्होंने रोड शो में प्रतिभाग किया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। 23 मार्च को उन्होंने सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही हरिद्वार के रुड़की में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत के समर्थन में रोड शो में प्रतिभाग किया। 24 एवं 25 मार्च को भी वे होली मिलन कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। 26 मार्च को धामी देहरादून में भाजपा की टिहरी सीट से लोकसभा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह के नामांकन से पहले रोड शो में शामिल हुए। इसी दिन पौड़ी के रामलीला मैदान में भी उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के नामांकन से पहले जोरदार प्रचार किया।
27 मार्च को सीएम धामी ने नैनीताल सीट पर प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में सभा करने के साथ ही रामनगर में पौड़ी से प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में प्रचार किया। 28 मार्च को उन्होंने डीडीहाट में अजय टम्टा के समर्थन के समर्थन में रैली तो इसी दिन शाम को अजय भट्ट के समर्थन में नैनीताल के बेतालघाट में जनसभा को संबोधित किया। 29 मार्च को सीएम धामी, पौड़ी गढ़वाल सीट के सुदूरवर्ती थराली में प्रचार करने के साथ ही इसी दिन दोपहर में टिहरी सीट के पुरोला में प्रचार किया। 3० मार्च को अजय भट्ट के समर्थन में गंगोलीहाट व रानीखेत में अजय टम्टा के समर्थन में प्रचार किया। इसी दिन रुद्रपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर दौरा किया। 31 मार्च को टिहरी लोकसभा सीट के अंतर्गत सहिया व लंबगांव में जनससभायें की तो आज मुख्यमंत्री धामी सीमांत पिथौरागढ़ क्षेत्र में प्रचार में जुटे हैं।