राजधानी में रही होली मिलन समारोह की धूम

0
43

देहरादून(नगर संवाददाता)। राजधानी में विभिन्न संगठनों के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह की धूम रही। इस अवसर पर भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून के तत्वावधान में आज शिवाजी धर्मशाला में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से होली मिलन समारोह का भव्य कार्यक्रम किया गया और इस अवसर पर कार्यक्रम में एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर गले मिलकर होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी गई और इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
यहां आज प्रात: में सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल, प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महानगर अध्यक्ष रीता अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, वर्षा गोयल, अनु गोयल, अजय गर्ग, सुधीर अग्रवाल, महावीर गुप्ता आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आने वालों का स्वागत प्रवेश द्वार पर मातृशक्ति द्वारा केसर का तिलक व गुलाल लगाकर व होली की बधाई देकर किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और सभी कार्यक्रमों ने अतिथियों व अन्य को अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ होली के पारंपरिक गीतों पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया प्रस्तुत किया गया जिसमें नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर छोटे बच्चों ने भी कार्यक्रम किये। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपने मासूम भावों से कार्यक्रमों कर सभी देखने वालों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि होली का पवन पर बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और जिस प्रकार फाल्गुन मास में वृक्ष पुराने पत्ते त्याग कर नए पत्ते धारण करते हैं उसी प्रकार होली के दिन हम सब अपनी पुरानी बातों को त्याग कर दोस्ती का नया अध्याय शुरू करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है तथा होली के समय तक खेतों में गेहूं, चना तथा सरसों आदि पक कर तैयार हो जाते हैं जिन्हें देखकर किसान प्रसन्न होता है, इसलिए होली का यह त्यौहार किसानों के लिए भी प्रसन्नता एवं खुशहाली का त्यौहार है। इस अवसर पर सभी से मतदान करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आने वाले चुनावों में सभी से अपना मतदान अवश्य करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि होली रंग एवं उमंग का, हर्ष एवं उल्लास का, गीत एवं संगीत का,शांति एवं सोहार्द का, हास्य एवं व्यंग का तथा सभी गिले-शिकवे भूलकर गले मिलने का त्यौहार है। इस अवसर पर भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने कहा कि यह महासंघ उत्तराखंड के सभी वैश्य समाज को एकजुट कर उनकी ऊर्जा एवं सामथ्र्य समाज व राष्ट्रहित में लगाने का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने कहा कि होली का पर्व आपस में प्यार से गले मिलने का पर्व है काम क्रोध मद लोभ की होली जलाने का पर्व है यह पर्व हमें आपस में मिल जुल कर रहना सिखाता है इस अवसर पर बताया गया कि विवाह योग्य वैश्य युवक व युवतियों का परिचय सम्मेलन माह जून 2०24 में देहरादून में आयोजित किया जाएगा और कार्यक्रम के अंत में सभी ने चटपटी चाट व भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल, मुख्य अतिथि नरेश बंसल, प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महिला अध्यक्ष रीता अग्रवाल,महावीर प्रसाद गुप्ता, अजय गर्ग मीनाक्षी अग्रवाल वर्षा गोयल, अनु गोयल, राजेश गर्ग,डॉ मुकेश गोयल, शिखर कुच्छल,संजय गुप्ता, संजय गर्ग, अनुराधा गर्ग, जितेंद्र सिंघल, पंकज कंसल, माणिक गोयल, अंकित अग्रवाल, वंदना गोयल, चारू गोयल, वंदना अग्रवाल, ममता गर्ग, मनोज गोयल पवन गुप्ता पंकज जैन, अभिनव गोयल, संजय गुप्ता, सचिन गुप्ता, अनुज गुप्ता, अजय गर्ग, सुधीर गोयल, विनित सिंघल, नीरज अग्रवाल, देवेंद्र गोयल, धन प्रकाश गोयल, संजय कुमार गर्ग अनु गोयल, तरुण लता गोयल, हेमलता गोयल, दीपा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भारतीय वैश्य महासंघ के विनय गोयल एवं संचालन महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल एवं मीडिया प्रभारी संजय गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। वहीं प्रीतम रोड़ स्थित नन्हीं दुनिया स्कूल में होली उत्सव का त्यौहार धूम-धाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों और कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। इस अवसर पर राजपुर रोड पर विश्व संवाद केन्द्र के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर सभी को होली की शुभकामनायें एवं बधाई दी और होली को मनाने का आहवान किया। इस अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता, कलाकार, पत्रकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY