बॉबी पंवार ने शक्ति प्रदर्शन कर किया नामांकन

0
23

देहरादून(नगर संवाददाता)। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष व टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने आज शक्ति प्रदर्शन करते हुए राजधानी की सड़कों पर रैली निकालकर कचहरी पहुंचे और पहले शहीदों को नमन करने के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान रैली के चलते राजधानी में जबरदस्त जाम लगा रहा और पुलिस को जाम खुलवाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
यहां उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष व टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परेड ग्राउंड के पास अपने समर्थकों के साथ इकटठा हुए और वहां से ढोल नगाडों के साथ समर्थक नृत्य करते हुए रैली में बॉबी पंवार संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाते हुए चल रहे थे और महिलायें पारम्परिक वेशभूषा में रैली में पहुंची और रैली परेड ग्राउंड से चलकर एस्ले हॉल चौक, गांधी पार्क राजपुर रोड, घंटाघर, दर्शनलाल चौक होते हुए दून अस्पताल से कचहरी पहुंची और वहां पर शहीद स्थल जाकर शहीदों को नमन किया और फिर अपना नामांकन किया।
इस अवसर पर पंवार ने कहा है कि सत्तारूढ़ दल की सांसद पिछले पांच सालों से क्षेत्र से गायब रही और जनता के हितों के लिए वह व्यापक स्तर पर कार्य करेंगें और जनता का उन्हें आशीर्वाद मिलेग उन्होंने कहा कि पूर्व में बेरोजगारों को लाठीचार्ज का दंश झेलना पडा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक और भर्ती घोटाले जैसे जो घोटाले हुए हैं उसको उजागर उत्तराखंड में किया है और नवयुवक और जनता को जगाया है। वहीं लोगों ने कहा कि राजशाही परिवार को दोबारा जीत न मिले इसके लिए हमें पूरी कोशिश करनी है। उन्होंने कहा कि ऐसे सांसद की हमें अपने टिहरी क्षेत्र में जरूरत नहीं जो की जनता के सुख-दुख में काम न आये और जनता के हितों की लिए काम न करें और ऐसे सांसदों का बॉयकाट करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर रैली में अपार जन समर्थन शािमल रहा। वहीं दूसरी ओर नवनीत गुसांई ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया। इस अवसर पर उनके अनेक समर्थक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY