‘क्राईम स्टोरीÓ की खबर पर लगी मोहर भुवन के लॉडले ने थाम लिया पुष्कर का हाथ

0
25

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रिटायर्ड मेजर जनरल भुवन चंद खण्डूरी के लॉडले ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में अपनी आस्था दिखाई और आज भुवन के लॉडले ने आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हाथ थाम लिया। ‘क्राईम स्टोरीÓ ने कल ही खुलासा कर दिया था कि मनीष खण्डूरी मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी का हाथ थामेंगे और आज भाजपा महानगर कार्यालय में मुख्यमंत्री और भाजपा के नेताओं के सामने भाजपा के अन्दर अपनी एंट्री करा ली जिसके बाद अब यह चर्चाएं जन्म ले गई कि मनीष खण्डूरी को भाजपा पौडी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारेगी या फिर उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव लडने के लिए आगे करेगी?
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मनीष खण्डूरी ने कांग्रेस में अपनी एंट्री कराई थी और उसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें पौडी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन मनीष खण्डूरी पौडी लोकसभा सीट पर चुनाव हार गये थे। लम्बे समय से यह कयासबाजी लग रही थी कि मनीष खण्डूरी कंाग्रेस का दामन छोडकर भाजपा में अपनी आस्था दिखायेंगे। वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मनीष खण्डूरी का कांग्रेस से मोह भंग हो गया और उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। बीते रोज ‘क्राईम स्टोरीÓ ने यह खुलासा किया था कि मनीष खण्डूरी पुष्कर सिंह धामी का हाथ थामेंगे। आज ‘क्राईम स्टोरीÓ की खबर पर उस समय मोहर लग गई जब कांग्रेस को अलविदा कहने वाले भुवन के लॉडले मनीष खण्डूरी ने भाजपा में अपनी आस्था दिखाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी का हाथ थाम लिया। मनीष खण्डूरी के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस को एक बडा झटका लगा है तो वहीं मनीष खण्डूरी को भाजपा में अपने भविष्य की राजनीति का उदय दिखाई दे रहा है। आज दोपहर भाजपा महानगर कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट व भाजपा के दिग्गज राजनेताओं की मौजूदगी में मनीष खण्डूरी ने भाजपा में अपनी एंट्री कराकर मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखण्ड को आगे ले जाने का संकल्प ले लिया है।

LEAVE A REPLY