पर्यटन को नई उडान देते पुष्कर

0
75

श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ और स्वर्ण मंदिर के दर्शन आसान
हवाई कनेक्टिविटी के जरिए देश के तीन बड़े शहरों से जुड़ा उत्तराखंड
अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए हवाई सेवा शुरू
मुख्यमंत्री ने जौलीग्रांट से तीनों सेवाओं का किया फ्लैग ऑफ
देहरादून(संवाददाता)। मुख्यमंत्री बडी सोच के साथ पर्यटन और तीर्थाटन को नई गति देने के लिए हैली सेवाओं का विस्तार करते हुए नजर आ रहे हैं उससे साफ नजर आ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री की झोली में हर वो योजना डाल रहे हैं जिससे उत्तराखण्ड तेजी के साथ विकास की नई उडान भर सके। प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड के अन्दर हैली सेवाओं की जिस तेजी के साथ बढोत्तरी की है उससे देशभर के लोगों मंे डबल इंजन सरकार का करिश्मा देखने को मिल रहा है। आज राम मन्दिर, काशी विश्वनाथ और स्वर्ण मन्दिर के दर्शन आसान करने के लिए हैली सेवा की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने फ्लैग ऑफ किया तो उससे साफ दिखाई दे गया कि अब उत्तराखण्ड का विकास बुलट ट्रेन से भी तेज हो गया है और इसके लिए मुख्यमंत्री की बेदाग छवि ही आधार बनी हुई है।
देवभूमि हवाई कनेक्टिविटी के जरिए देश के तीन प्रमुख शहरों से जुड़ गई है। बुधवार को देहरादून से अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से तीनों हवाई सेवाओं का शुभारंभ कर यात्रियों को बोर्डिंग पास देकर मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। तीनों हवाई सेवाओं के शुरू होने से अब श्रद्धालु श्रीराम मंदिर अयोध्या, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी और स्वर्ण मंदिर अमृतसर के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तीनों हवाई सेवाओं के शुरू होने से जहां यात्रियों को सुविधा होगी, वहीं उत्तराखंड में पर्यटन को भी नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गनिर्देशन में उत्तराखंड में सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।

उद्घाटन मौके पर यात्री किराए में विशेष छूट
तीनों हवाई सेवाओं के उद्घाटन के उपलक्ष्य में यात्रियों को किराए में विशेष छूट दी जा रही है। अयोध्या धाम की यात्रा में आगामी 20 मार्च तक किराया घ्1999 निर्धारित किया गया है। इस फ्लाइट का वास्तविक किराया घ्7006 है। इसी प्रकार पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर की फ्लाइट में उद्घाटन दिवस पर ही विशेष छूट देते हुए किराया घ्1999 रखा गया है।

उड़ानों का यह है शेड्यूल
देहरादून-अयोध्या हवाई सेवा देहरादून से यात्री विमान सुबह 9-40 बजे अयोध्या के लिए उड़ान भरेगा और पूर्वाह्न 11-30 बजे अयोध्या पहुंचेगा। उसी दिन अयोध्या से दोपहर 12-15 बजे उड़ान भरकर दोपहर 01-55 बजे देहरादून पहुंचेगा।

देहरादून-अमृतसर हवाई सेवा
यात्री विमान दोपहर 12 बजे अमृतसर से उड़ान भरेगा और दोपहर 01-10 बजे देहरादून पहुंचेगा। उसी दिन देहरादून से दोपहर 1-35 बजे अमृतसर के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 2-45 बजे अमृतसर पहुंचेगा।

देहरादून-पंतनगर-वाराणसी हवाई सेवा
यात्री विमान प्रातः 9-50 बजे देहरादून से पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और 10-35 बजे पंतनगर पहुंचेगा। पंतनगर से 11-15 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर एक बजे वाराणसी में उतरेगा। वाराणसी से विमान दोपहर 1.40 बजे पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और अपराह्न 3-25 बजे पंतनगर पहुंचेगा। पंतनगर से विमान अपराह्न 3-50 बजे उड़ान भरेगा और शाम 4-35 बजे देहरादून पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY