ईडी के सामने नहीं आये हरक

0
96

संवाददाता
देहरादून। आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में घिरे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है और ईडी के दूसरे नोटिस के बावजूद हरक सिंह रावत ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे लेकिन उनकी पत्नी दीप्ति रावत ईडी दफ्तर पहुंची और उन्होंने पूछताछ में सहयोग करने का दावा किया।
उल्लेखनीय है कि पाखरो रिजर्व फॉरेस्ट में टाईगर सफारी घोटाले मामले में ईडी ने पहले हरक सिंह रावत के देहरादून आवास पर छापेमारी की थी और उसके बाद अब नोटिस देकर उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में तलब करना शुरू किया है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने हरक सिंह रावत और उनकी पत्नी दीप्ति रावत को आज देहरादून क्रास रोड स्थित ईडी दफ्तर बुलाया था लेकिन हरक सिंह रावत ने राजनैतिक कारणों का हवाला देते हुए ईडी दफ्तर में दस्तक नहीं दी लेकिन उनकी पत्नी दीप्ति रावत ईडी दफ्तर पहुंची। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण एक माह का समय मांगा है और इसकी पुष्टि उनके पूर्व जन संपर्क अधिकारी रहे विजय चौहान ने भी की है।
उन्होंने बताया कि हरक सिंह रावत लोकसभा चुनाव में राजनैतिक मीटिंग के चलते दिल्ली में है और इसी वजह से उन्होंने ईडी से एक माह का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि हरक सिंह रावत और उनकी पत्नी दीप्ति रावत ने ईडी की जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY