पुलिस ने सभी बेरोजगारों को बैरीकैडिंग लगाकर सुभाष रोड़ पर रोका

0
133

देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के बैनर तले विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति किये जाने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने जैसे ही मुख्यमंत्री आवास कूच किया तो पुलिस ने परेड ग्राउंड व सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी बेरोजगारों की घेराबंदी कर दी और उन्हें वहां से आगे जाने नहीं दिया गया और इस बीच पुलिस व बेरोजगारों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई और काफी देर तक हंगामा चलता रहा लेकिन बेरोजगार रोजगार दिये जाने की मांग पर और मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए डटे रहे।
यहां विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति किये जाने सहित अनेकों मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में परेड ग्राउंड के पास इकटठा हुए और वहां से अपनी मांगों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री आवास कूच करने लगे तो पुलिस ने परेड ग्राउंड व आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया और सुभाष रोड के पास चारों ओर से बैरीकैडिंग लगाकर मुख्यमंत्री आवास जाने वाले मार्ग को बंद दिया और जैसे ही बेरोजगार सुभाष रोड पर पहुंचे तो पुलिस ने वहां पर पहले से ही रोकने के लिए बैरीकैडिंग लगा दिये थे और इस दौरान बेरोजगारों व पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक और धक्का मुक्की हुई और वहां पर जमकर हंगामा हुआ और कई बेरोजगार बैरीकैडिंग पर भी चढ़ गये लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढऩे के लिए कामयाब नहीं होने दिया। वहीं सुभाष रोड पर काफी देर तक हंगामा होता रहा और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी चलती रही और राहगीरों के लिए यह मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इस अवसर पर बॉबी पंवार ने कहा कि राज्य सरकार आज तक भर्ती घोटालों की सीबीआई से जांच नहीं करा पाई है जो चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है और जिन भर्ती परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम लंबित है जारी नहीं किये जा रहे है और जिसके कारण नियुक्तियों का इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केवल कोरी घोषणायें की जा रही है और उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के 387 पदों पर बटिंग लिस्टी किया जाये और 155० पदों तत्काल विज्ञापन जारी यिके जाये और सभी बहुल संवर्ग भर्ती परीक्षाओं में प्रतीक्षा सूची जारी की जाये।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक, सहायक अध्यापक, व्यायाम शिक्षक, प्रवक्ता माध्यमिक शिक्षा एवं पॉलीटेक्निक प्रवक्ता के पदों पर तत्काल भर्ती विज्ञापन जारी करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगामें में जेई एवं टीजी 2 का भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किया गया है और आचार संहिता से पूर्व ही अभ्यर्थियों को नियुक्तियां प्रदान की जाये और यूकेपीएससी, यूकेएसएसएससी द्वारा शेष परीक्षा परिणाम एवं नये विज्ञापन तत्काल जारी किया जाये और विभिन्न विभागों में रिक्त पडे 65 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाये और कोविड 19 महामारी के दौरान सेवायें दे चुके कामगारों, बेरोजगारों को पुन: नियुक्तियां प्रदान करने की आवश्यकता है और प्रदेश के महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया में एपीआई पद्धति को हटाकर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बीआरसीसी एवं सीआरसी के स्वीकृत 955 पदों पर आयोग के माध्यम से विज्ञापन जारी कर स्थाई नियुक्तियां प्रदान की जाये और उत्तराखंड लोअर एवं अपर पीसीएस परीक्षा का विज्ञापन जारी किया जाये तथा उत्तराखंउ जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में पकडे गये सभी नकलचियों को तत्काल बाहर किया जाये और उत्तराखंड में बाहरी व्यक्तियों को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने से रोका जाए एवं प्रदेश के मूल निवासियों को ही नियुक्तियां प्रदान की जाये और कनिष्ठ सहायक के 5०० पदों एवं स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया जाये और परीक्षा कैलेंडर के तहत प्रतियोगी परीक्षायें कराई जाये।
इस दौरान बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को 18 सूत्रीय मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया है। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ उपाध्यक्ष राम कंडवाल, सह संयोजक सुशील कैंतुरा, संघ के सदस्य विशाल चौहान, जसपाल चौहान,सुनील सिंह,अखिल तोमर,नवीन चौहान ,संजय सिंह ,युवराज सिंह,अरविंद पंवार,रमेश तोमर,आयुष राणा सहित सैकड़ों युवा बेरोजगार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY