मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत 48 पौराणिक मंदिरों का चिह्नीकरण किया गया है। प्रथम चरण में 16 चिह्नित मंदिरों के सुनियोजित अवस्थापना विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। मानस मंदिरों के प्रचार-प्रसार के लिए भारत गौरव मानसखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन अप्रैल 2०24 से देश के विभिन्न स्थानों से उत्तराखण्ड के काठगोदाम, टनकपुर रेलवे स्टेशनों के लिए संचालित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशों पर बद्रीनाथ धाम को एक स्मार्ट स्प्रिच्यूएल हिल टाउन के रूप में विकसित किए जाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा चरणबद्ध रूप से कार्य किए जा रहे हैं। पर्यटन सेक्टर में स्वरोजगार सृजन, आधुनिक पर्यटन सुविधाओं आदि के साथ ही निजी पूंजी निवेश को आकर्षित करने हेतु नई उत्तराखण्ड पर्यटन नीति-2०23 लाई गई है। इसके अंतर्गत 5० से लेकर 1०० प्रतिशत तक अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है। जनपद टिहरी में वायुक्रीड़ा को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय एक्रो फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें 26 देशों से 54 विदेशी और 12० भारतीय पायलटों ने हिस्सा लिया।
उत्तराखण्ड में तीर्थाटन के साथ साहसिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिसके तहत हरिद्वार के बैरागी कैंप में एपटों एडवेंचर स्पोट्र्स के तहत ड्रापर एयर वैलनिंग जायरोकॉप्टर, फिकस्ड विंग और स्काई गेजिंग गतिविधियों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसी तरह मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट में हिमालय दर्शन के लिए एयर सफारी शुरू की गई है। कुमाऊं मंडल के चंपावत जनपद में हैंग ग्लाइडिंग एवं पैरामोटरिंग की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। कैलाश, ओम पर्वत और आदि कैलाश दर्शन के लिए हेली सेवा प्रारंभ करने के लिए पिथौरागढ़ जनपद के गुंजी, नाबिढांग, जौलिंगकांग पर कार्य किया जा रहा है।