सेब का बकाया भुगतान को मंडी परिषद में गरजे किसान, की तालाबंदी

0
34

देहरादून(नगर संवाददाता)। भारतीय किसान यूनियन वैलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में समस्त भारतीय किसानों बागवानों एवं पदाधिकारियों ने सेब का बकाया भुगतान किये जाने की मांग को लेकर दून मंडी परिषद के गेट पर तालाबंदी करते हुए धरना एवं प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया गया।
इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर में इकटठा हुए और वहां से जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए निरंजनपुर स्थित मंडी परिषद पहुंचे और जहां पर गेट पर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन कर धरना दिया और कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जायेगा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने, उतराखण्ड और हिमाचल के किसानों बागवानों का करोड़ों सेब का बकाया राशि दिलाये जाने, किसानों की फसलों बिकने के बाद 24 घंटे के अंदर भुगतान किया जाये और किसानों की फसल मंडी में किलो के हिसाब से बिक्री किया जाए।
उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों में उत्तराखंड की मंडियों में किसानों के लिए किसान विश्राम भवन की व्यवस्था की जाए। भारतीय किसानों की सब्सिडी में हो रहे भ्रष्टाचार एवं धाधलियों को तुरंत बंद किया जाए । उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की फल सब्जी मंडी एवं अनाज मंडी में अवैध कमीशन खोरी बंद की जाये और उत्तराखंड में भी हिमाचल की तर्ज पर यूनिवर्सल कार्टन बॉक्स अति शीघ्र लागू की जाए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की समस्त मंडियों में हो रही अनाज जमाखोरी भ्रष्टाचार से किसानों की फसलों को बचाना तथा अनाज माफिया जमाखोरों पर शीघ्र अति शीघ्र लगाम लगाने जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन तालाबंदी धरना प्रदर्शन देहरादून मंडी गेट पर तब तक चलता रहेगा जब तक मांगे पूरीं नहीं की जाती है। इस अवसर पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और सभी वहीं धरने पर बैठ गये और धरना प्रदर्शन करने लगे। इस अवसर पुलिस के अधिकारियों व मंडी के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और धरने पर बैठे रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के लिए भारत के अनेक राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश, हरियाणा से आये किसानों की रहने व खाने की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन वैलफेयर फाउंडेशन के संयोजन से किया गया। वहीं दूसरी ओर मंडी में किसानों के हुजूम से घंटो जाम लगा रहा और वाहन चालकों व लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश चौहान, डायरेक्टर नरेंद्र चौहान, प्रदेश सचिव मनोज द्विवेदी, संगठन संरक्षक रणजीत सिंह, जिला संगठन मंत्री चिरंजीव सहगल, जिला अध्यक्ष कविंद्र मलिक, जिला उपाध्यक्ष अशोक चौधरी , ब्लॉक अध्यक्षमौहम्मद इरशाद, सचिव मेहताब, शूरवीर सिंह चौहान, आर पी राणा, सुनील कुडियाल,रतन चौहान, कुशल चौहान,पूर्व प्रधान सरदार सिंह, भगत सिंह, संदीप चौहान, निखिल चौहान, जगमोहन रावत, संदीप चौहान, पदम सिंह, कुलदीप चौहान, आनंद चौहान सहित अन्य किसान भी बैठक में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY