किसने कराया दंगा?

0
90

धामी के धाकड़ एक्शन पर अब सबकी ‘नजरें’
उठ रही आवाजः सरकार को ललकारने वालों की कब्र खोद दो सीएम साहब
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड की शांत वादियों में अचानक पर्यटन नगरी नैनीताल के बनभूलपुरा मंे हजारों दंगाईयों ने एक बडी साजिश के तहत सरकार को ललकारने के लिए सिस्टम पर पैट्रोल बम, गोलियां चलाई और थाने में पुलिस अधिकारियों को जिंदा जलाने का जो तांडव रचा था उसने सरकार को हिलाकर रख दिया और यह सवाल खडे होने लगे कि आखिरकार सरकार को चुनौती देने का दुसाहस करने के पीछे किसने शातिराना खेल खेला जिसके चलते वह बनभूलपुरा में एक बडा दंगा और आगजनी कराने में सफल हो गया? दंगे का मास्टर माइंड उत्तराखण्ड का ही है या फिर किसी और प्रदेश में बैठे शातिर ने इस दंगे को अंजाम दिलाया? उत्तराखण्ड के इतिहास मंे पहली बार ऐसा देखने को मिला जब हजारों दंगाईयों ने पुलिस अफसरों को थाने मंे ही जिंदा जलाने की कोशिश की और पुलिस पर एक सोची समझी रणनीति के तहत बडा हमला कर सरकार को सीधी चुनौती दे दी? इस दंगे में कुछ लोगों की मौत और काफी लोगों के घायल होने के बाद अब धामी के धाकड एक्शन पर सबकी नजरें लगी हुई हैं कि वह दंगाईयों के खिलाफ कितना बडा एक्शन करने के लिए मैदान में उतर जायेंगे? अब उत्तराखण्ड के अन्दर आवाज उठ रही है कि सरकार को ललकारने वाले राजद्रोहियों की कब्र खोदकर उन्हें सीएम ऐसा सबक सिखायें कि उत्तराखण्ड की वादियों में कोई भी उपद्रवी दंगा करने का सपने में भी ख्याल न पाल पाये।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अतिक्रमण हटाने आई टीम पर हजारों दंगाईयों ने एक बडी साजिश के तहत उन पर पैट्रोल बम और गोलियों से हमला कर अपनी हैवानियत का रूप सरकार के सामने दिखाने का जो तांडव किया उसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रूख अपना लिया है और उन्हांेने घायल पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को दियेे गये धाव देखकर उन्हें साफ संदेश दिया है कि उन सभी दंगाईयों को इसका बडा अंजाम भुगतना पडेगा जिन्होंने एक सोची समझी बडी साजिश के तहत प्रशासन और पुलिस की टीम पर हमला किया था। हमले के बाद से राज्य के अन्दर यह बात उठने लगी है कि आखिरकार इस दंगे का मास्टर माईंड कौन है जिसने उत्तराखण्ड की शांत वादियों में जहर धोलने का दुसाहस किया है? पुलिस अफसर दंगाईयों पर कहर बनकर टूटेंगे इस पर कोई दो राय नहीं है लेकिन पुलिस अफसरों के लिए सबसे अह्म चुनौती यह है कि वह उस मास्टर माईंड को पताल से खोजकर भी बाहर निकालें जिसने इस दंगे को अंजाम दिलाकर उत्तराखण्ड सरकार को ललकारने का दुसाहस किया है?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने धाकड़ फैसलों से अपनी एक नई पहचान बना चुके हैं और वह पहले भी साफ कर चुके हैं कि किसी ने उत्तराखण्ड की वादियों को अशांत करने का दुसाहस किया तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दंगे के बाद से लगातार दंगाईयों को बडा सबक सिखाने के लिए रणनीति के तहत ‘ऑपरेशन दंगाई’ चलाने के लिए डीजीपी अभिनव कुमार को आदेश दे चुके हैं। उत्तराखण्ड में कभी ऐसा दंगा न हो इसके लिए अब पुष्कर सिंह धामी के धाकड़ एक्शन पर राज्यवासियों की नजरें लगी हुई हैं और यह साफ नजर आ रहा है कि अब धाकड़ मुख्यमंत्री का धाकड़ एक्शन दंगाईयों की कब्र खोद देगा?

LEAVE A REPLY