धामी की आंधी

0
48

रोड़ शो में पुष्कर के वैलकम में उमड़ा जलसैलाब
महिलायें बोली दिल अजीज सीएम को किसी की नजर न लगे
प्रमुख संवाददाता
रूद्रप्रयाग। सरकार कैसे चलाते हैं और आवाम का दिल कैसे जीता जा सकता है इसके लिए मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री से एक बडा गुरूमंत्र लिया था और उसी गुरूमंत्र को वह धरातल पर साकार करने के लिए जब आगे बढने लगे तो हर तरफ धामी ही धामी की गूंज नजर आने लगी। मुख्यमंत्री का फ्लावर रूप राज्य की जनता को खूब रास आ रहा है और हर तरफ यही गूंज उठ रही है कि उत्तराखण्ड को बदलने का जज्बा युवा मुख्यमंत्री में ही है और वह तेइस साल से चली आ रही पुरानी फिल्म की रील को धोकर जिस तरह से राज्य को गुलजार करने के लिए नई फिल्म बनाकर आवाम के सामने परोस रहे हैं उसे देखकर राज्य की जनता मुख्यमंत्री की कायल हो गई है। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के पहले ऐसे राजनेता बन गये हैं जिनकी धूम घर-घर मंे देखने को मिल रही है और आज जब रूद्रप्रयाग के अगस्तमुनि मंे मुख्यमंत्री का रोड-शो हुआ तो उस रोड-शो में मुख्यमंत्री का वैलकम करने के लिए सर्द हवाओं में भी आवाम का जनसैलाब सडकों पर उमड आया उसे देखकर यह साफ हो गया कि उत्तराखण्ड में अब पुष्कर युग आवाम के लिए वरदान बन रहा है। रोड-शो में उमडी महिलाओं ने भी मुख्यमंत्री का तिलक कर उनकी आरती उतारी और बाबा केदारनाथ से यही दुआ मांगी कि दिल अजीज सीएम को कभी किसी की नजर न लगे।
उत्तराखण्ड मंे अब पहाड से लेकर मैदान तक युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गली-मौहल्लों तक खूब डंका बज रहा है। हैरानी वाली बात है कि युवा पीढी अपने युवा मुख्यमंत्री की स्वच्छ और दमदार राजनीति की खूब कायल हो रखी है और उनका साफ मानना है कि पुष्कर सिंह धामी जैसा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को जीवनभर नहीं मिल पायेगा। मुख्यमंत्री ने बच्चों से लेकर बडों के दिलों में राज करने का जो पैमाना बना रखा है उसे देखकर यही आभास होता है कि उत्तराखण्ड अब एक ऐसे सुरक्षित हाथों में है जहां किसी को भी भय मंे जीने के लिए मजबूर नहीं होना पडेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचारमुक्त भारत के संकल्प पर आगे बढते हुए उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की दिशा मंे जिस विजन के साथ सत्ता चलाने का पैमाना तय किया हुआ है उसी का परिणाम है कि आज पहाड हो या मैदान हर तरफ धामी ही धामी की गूंज सुनाई दे रही है। आज जब बाबा केदारनाथ की धरती रूद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रोड-शो करने के लिए आगे आये तो अगस्तमुनि की जनता अपने युवा मुख्यमंत्री के वैलकम के लिए सर्द हवाओं में भी सडकों पर उमडी हुई नजर आई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड-शो में सडक के दोनों ओर जनता का हुजूम देखकर साफ नजर आ रहा था कि बाबा की धरती पर भी पुष्कर की आंधी देख कर विपक्ष की नींद उड गई थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आवाम के मन में जो जादू चल रहा है वह यह बताने के लिए काफी है कि पुष्कर सिंह धामी अपनी किचन टीम के साथ पारदर्शिता और स्वच्छता के साथ सरकार चला रहे हैं और उत्तराखण्ड को हर दिशा में ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए वह विकास की गंगा बहा रहे हैं। उत्तराखण्ड को एक से एक पूर्व मुख्यमंत्री मिले लेकिन जनता के दिलों में राज करने में कोई भी पूर्व मुख्यमंत्री सफलता की सीढी नहीं चढ पाया था लेकिन पुष्कर सिंह धामी ने अपने मात्र ढाई साल के कार्यकाल में आवाम के दिलों में अपनी जगह बनाने का जो मिशन शुरू किया उसी का परिणाम है कि आज हर तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी की सफल राजनीति के चर्चे चप्पे-चप्पे पर सुनाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने अब तक के कार्यकाल में आवाम के सामने जहां अपना फ्लावर रूप दिखाया वहीं उन्होंने भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को अपना फायर रूप दिखाकर उनके मन में जो डर की भावना पैदा की उसी को देखकर राज्य की जनता पुष्कर ंिसह धामी को उत्तराखण्ड का युग पुरूष मानकर उनके साथ खडी हुई नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY