हिन्दुत्व का चेहरा बने सीएम

0
152

देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड को देवभूमि माना जाता है और लम्बे समय से राज्य के मुख्यमंत्री हिन्दुत्व के एजेंडे पर आगे बढते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने उत्तराखण्ड के अन्दर चप्पे-चप्पे पर जिस तरह से हिन्दुत्व की अलख जगाने का काम किया है उसके चलते वह उत्तराखण्ड के भगवा ब्रांड बन चुके हैं। अवैध मजारों पर किसी भी सरकार ने प्रहार करने का साहस नहीं दिखाया लेकिन भगवा ब्रांड बने पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती के साथ बेखौफ होकर राज्य में अवैध मजारों पर जिस तरह से एक के बाद एक बुल्डोजर चलाकर अपनी रणनीति को आवाम के सामने रखा है उसके चलते आवाम भी अब मुख्यमंत्री को हिन्दुत्व राजनीति का एक बडा चेहरा उसी तरह से मानने लगी है जैसे देश में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भगवा ब्रांड के रूप में बडी प्रसिद्धि मिल चुकी है। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से इसे बडे उत्सव के रूप में मनाने के लिए अपील की थी उसी का परिणाम था कि पिछले कुछ दिनों से समूचे राज्य में भगवान रामलला के भजनों और कीर्तन पर आवाम थिरकते हुए नजर आ रहे थे और प्राण-प्रतिष्ठा को एक बडे जश्न की तरह राजधानी में देर रात तक चप्पे-चप्पे पर दीवाली मनी उसे देखकर यह साफ हो गया कि आवाम मुख्यमंत्री के हिन्दुत्व एजेंडे को लेकर उनके साथ खडा हुआ है।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने जबसे सत्ता संभाली है तबसे वह उन ताकतों को नेस्तानबूत कर रहे हैं जो चंद पूर्व सरकारों में अपने आपको पॉवरफुल मानकर आवाम के साथ कभी भी दुसाहस करने से पीछे नहीं हटते थे। उत्तराखण्ड के अन्दर भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने लव जिहाद एक जहर की तरह राज्य के अन्दर फैलता चला गया और किसी भी सरकार ने इस जहर को खत्म करने की दिशा में कोई काम नहीं किया जिसके चलते राज्य की जनता भाजपा व कांग्रेस की सरकारों को हमेशा पांच साल बाद नकार देती थी। उत्तराखण्ड की कमान जब युवा राजनेता पुष्कर सिंह धामी को मिली तो उन्होंने उत्तराखण्ड के अन्दर पनपते आ रहे लव जिहाद के जहर को खत्म करने की दिशा में सख्ती के साथ काम शुरू किया और उन्होंने राज्य की जनता के सामने अपना हिन्दुत्व चेहरा आगे किया तो उससे राज्य की जनता उन्हें सर माथे पर बिठाने लगी। मुख्यमंत्री ने पदभार संभालने के कुछ समय बाद ही सीधा ऐलान कर दिया था कि राज्य के अन्दर जिसने भी लव जिहाद करने का दुसाहस किया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
मुख्यमंत्री की एक चेतावनी को पहले कुछ लव जिहादियों ने हल्के में लिया लेकिन जब पुष्कर सिंह धामी ने दुसाहस करने वाले लव जिहादियों के मनसूबों को मिट्टी में मिलाने का काम किया तो उससे लव जिहादियों के पैरों तले जमीन खिसकनी शुरू हो गई और उन्हें इस बात का इल्म हो गया कि पुष्कर ंिसह धामी के शासनकाल में लव जिहाद का रहस्यमय खेल अब नहीं चल पायेगा। मुख्यमंत्री ने कांवड यात्रा को अपने शासनकाल में हर बार ऐतिहासिक बनाकर जहां उत्तराखण्ड के साधु संत समाज का दिल जीता वहीं देशभर से कांवड यात्रा में आने वाले कांवडियों को जब देवभूमि में भगवान भोले के दरबार जैसा दृश्य सरकार ने दिखाया तो उसे देखकर लाखों कांवडियों के मन में यह उमंग जाग गई कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी हिन्दुत्व के ब्रांड राजनेता हैं और वह हिन्दुत्व के एजेंडे को समूचे राज्य में जिस तेजी के साथ आगे ले जा रहे हैं उससे उत्तराखण्ड के अन्दर उन साजिशकर्ताओं की साजिश पर ब्रेक लग गया है जो उत्तराखण्ड में अपने आपको पॉवरफुल समझने का भ्रम पालकर रखते थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने हिन्दुत्व के एजेंडे पर चलते हुए राज्य के सभी पुलिस कप्तानों को फरमान जारी कर रखा है कि राज्य में कहीं पर भी गौकशी न होने पाये और अगर कोई भी गौकशी करता हुआ पाया जाये तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये। मुख्यमंत्री ने गौकशी पर जबसे शिकंजा कसने का आदेश दिया है तबसे राज्य के साधु संत समाज को यह विश्वास हो गया है कि उत्तराखण्ड में अब हिन्दुत्व पर कोई खतरा नहीं है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के अन्दर हिन्दुत्व को लेकर जो आवाम के मन में एक नई उमंग पैदा की है उसी का परिणाम है कि आज लव जिहाद, अवैध मजारों और गौकशी करने वालों के मन में हिन्दुत्व के ब्रांड बन चुके पुष्कर सिंह धामी से इतना डर बन चुका है कि वह वो अपराध करने का दुसाहस नहीं कर पा रहे हैं जो वह तेइस सालों से राज्य के अन्दर करते आ रहे थे। उत्तराखण्ड के चारो धाम का संत समाज जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हिन्दुत्व ब्रांड राजनेता मान चुका है वहीं धर्मनगरी हरिद्वार का संत समाज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इसलिए खूब प्रसन्न है कि उन्होंने धर्मनगरी में गौवध पर बडी नकेल लगाकर संत समाज को एक नई मुस्कान दी है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी भगवा ब्रांड बनकर जिस तरह से राज्य में उभरकर सामने आये हैं उससे राज्य की जनता के मन में मुख्यमंत्री की हिन्दुत्व छवि खूब रास आ रही है।

LEAVE A REPLY