देहरादून(नगर संवाददाता)। राजधानी एवं आसपास के क्षेत्रों में लोगों में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया और इस दौरान मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और सुंदरकांड, पूजा अर्चना, भजन कीर्तन व मूर्तियों को नये वस्त्र धारण कराये गये तथा जगह जगह डीजे की धुन में भगवान श्री राम के भजनों पर रामभक्त नाचते गाते रहे और जय श्री राम के उदघोष करते रहे वहीं दूसरी ओर जगह जगह व्यापारियों एवं कई संगठनों के लोगों ने भंडारों का आयोजन किया और कहीं स्थानों पर प्रसाद के रूप में हलवे का वितरण किया गया और कई स्थानों पर दिन में आतिशबाजी की गई। वहीं सभी सुबह से लेकर शाम तक सभी राममय की भक्ति में डूबे रहे और लोगों ने घरों में दीए जलाये और शाम को जमकर आतिशबाजी की।
यहां राजधानी एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यापारिक संगठनों एवं अन्य संगठनों ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया और भोग लगाने के बाद भंडारा शुरू किया और कहीं स्थानों पर प्रसाद के रूप में हलवे का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिरों, प्रतिष्ठानों व घरों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया और इस अवसर पर श्री कालिका माता मंदिर में सुंदरकांड और शाम का भजन संध्या का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर बालाजी मंदिर में राममंदिर को लेकर अनेक समारोह सुबह से लेकर रात्रि तक किये गये। गांधी रोड स्थित शिवम मार्केट ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिवा वर्मा ने बताया कि राम लला अयोध्या स्थित नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एबीवीपी की ओर से सीएमआईएस इंस्टीट्यूट में अयोध्या समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया और जिसमें छात्र छात्राओं एवं लोगों इस प्रसारण को देखा और राम भजन गाये। दून मेडिकल कॉलेज में सुबह से लेकर शाम तक अयोध्या समारोह से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर परेड ग्राउंड में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर निर्मित भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह, आरती पूजा के दिव्य दर्शन स्थापित एलईडी पर सीधा प्रसारण दिखाया गया और जहां पर रामभक्तों की भीड रही और वहीं राम भजन पर राम भक्त झूमते हुए नजर आये। वहीं दूसरी ओर रायपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वृहद समारोह का आयोजन किया गया और बन्नू बिरादरी की ओर से कालिका मार्ग से श्री राम बारात का आयोजन किया गया और जिसमें विभिन्न झांकियों के बीच राम बारात निकाली जिसका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान सनातन धर्म सभा गीता भवन की ओर से राजा रोड स्थित गीता भवन में भजन संध्या का आयोजन किया गया और जहां पर राम भक्तों ने जमकर जय श्री राम के उदघोष के साथ नृत्य किया। वहीं राजधानी व आसपास के क्षेत्रों व सड़कों में जगह जगह डीजे की धुन पर भगवान राम के भजनों पर राम भक्त एवं लोग नाचते गाते रहे। इस अवसर पर घंटाघर पर रामभक्तों ने जमकर जय श्री राम जय श्री राम के उदघोष लगाये और जिससे वहां पर जाम लग गया। वहीं जगह जगह शोभायात्रायें और रैलियां निकाली गई वहीं झंडा बाजार, मोती बाजार सहित अनेकों दुकानदार समिति के सदस्यों ने हलवे का प्रसाद वितरित किया और भंडारों का आयोजन किया। इस दौरान कई स्थानों पर दुकानदारों ने स्क्रीन पर सीधा प्रसारण दिखाया और कई जगहों पर राम दरबार भी लगाये गये। इस अवसर पर पलटन बाजार में कोतवाली के पास श्री श्री बालाजी सेवा समिति ने 551 किलो के लडडू का प्रसाद वितरित किया गया और छोटे छोटे बच्चे भगवान राम का उदघोष करते हुए दिखाई और महिलाओं, युवाओं और छोटे बडों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया।